इसराइल और हमास के बाद रेड क्रॉस ने भी इसराइली बंधकों के रिहाई की पुष्टि की
इसराइल ने कहा, बंधक समझौते के पालन का बारीकी से पीएम नेतन्याहू मूल्यांकन करेंगे
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट बंधकों की रिहाई के समझौते के पालन किए जाने का बारीकी से मूल्यांकन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये दोनों नेता इसराइल की राजधानी तेल अवीव में सेना के मुख्यालय में बने कमांड सेंटर में मौजूद होंगे।
बयान के अनुसार, ''प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हमास की कैद से रिहा हुए इसराइली लोगों को इसराइल में वापस लाने के ऑपरेशन के प्रबंधन पर बारीकी से नज़र रखेंगे।''
इससे पहले हमास ने 13 इसराइली बंधकों को राहत कार्य में लगी रेड क्रॉस के हवाले कर दिया था।
फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के पहले वेस्ट बैंक में इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच झड़प
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
वेस्ट बैंक से बीबीसी संवाददाता लूसी विलियमसन के मुताबिक, वेस्ट बैंक में रामाल्लाह के निकट बेतुनिया चेकप्वाइंट के पास सड़क पर इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच झड़प हो गई है।
यह वही जगह है जहां फ़लस्तीन के 39 क़ैदी इसराइल की जेलों से रिहा किए जाने हैं।
फ़लस्तीनियों के समूह को पीछे धकेलने के लिए इसराइल की सेना ने उन पर रबर की गोलियां और आंसू गैस चलाई।
दूसरी ओर फ़लस्तीनियों की तरफ से सेना की ओर पत्थर और आंसू गैस के डिब्बे फेंके गए।
फ़लस्तीन के क़ैदियों के परिजन अपने लोगों को रिसीव करने के लिए वहां पहुंचे हैं। लेकिन वहां तनाव काफ़ी बढ़ा हुआ है।
हमास की क़ैद से रिहा किये गए थाईलैंड के सभी बंधक अस्पताल ले जाए गए
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
हमास की क़ैद से छोड़े जाने के बाद थाईलैंड के सभी 12 बंधकों को स्वास्थ्य जांच के लिए तेल अवीव के दक्षिण में एक अस्पताल में ले जाया गया है।
थाईलैंड के मीडिया ने बताया है कि ग़ज़ा और मिस्र की सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र पहुंचे इन बंधकों को दक्षिणी तेल अवीव स्थित शामिर मेडिकल सेंटर ले जाया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को यहां मेडिकल केयर की सुविधा दी जाएगी और 48 घंटों तक यहां रखा जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि क़तर और मिस्र की मध्यस्थता में हमास के साथ हुए एक अलग समझौते के बाद थाईलैंड के नागरिकों को रिहा किया गया है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि थाईलैंड के सभी 12 बंधक पुरुष हैं।
इसराइल और हमास के बाद रेड क्रॉस ने भी इसराइली बंधकों के रिहाई की पुष्टि की
शुक्रवार, 24 नवंबर 2023
इसराइल की सेना और हमास दोनों ने पुष्टि कर दी है कि इसराइल के 13 बंधक रिहा कर दिए गए हैं।
समाचार एजेंसी एएफ़पी से हुई बातचीत में इसराइली सुरक्षा बल के एक सूत्र ने इस ख़बर की पुष्टि की है।
रेड क्रॉस ने भी 24 बंधकों के रिहा होने की पुष्टि की है।
एएफ़पी ने हमास के क़रीबी दो सूत्रों के हवाले से बताया है कि सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हुए घातक हमलों में बंधक बनाए गए कुछ लोगों को इसराइल को देने के लिए रेडक्रॉस को सौंप दिया गया है।
रेड क्रॉस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''हम 24 बंधकों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि करके राहत महसूस कर रहे हैं।''
रेडक्रॉस ने बताया कि विभिन्न पक्षों के बीच तटस्थ मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका समझते हुए उसने बंदियों को ग़ज़ा से रफ़ाह बॉर्डर तक पहुंचाकर उनकी रिहाई की है।
अब तक ये ख़बर मिली थी कि हमास ने 13 इसराइली बंधकों को रिहा किया है। वहीं थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने 12 थाई नागरिकों के छोड़े जाने की ख़बर दी थी।
अब हमास और इसराइल के बीच मध्यस्थ रहे क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जिन बंंधकों को छोड़ा गया है उनमें 13 इसराइली नागरिक, 10 थाईलैंड के और फ़िलीपीन्स के एक नागरिक शामिल हैं।
इसराइल और ग़ज़ा के बीच हुए चार दिनों के अस्थाई युद्धविराम के तहत बंदियों की रिहाई हुई है।