मलेशिया के कई शेल्टर होम में यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने 402 नाबालिगों को रेस्क्यू किया
मलेशिया के कई शेल्टर होम में यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने 402 नाबालिगों को रेस्क्यू किया
गुरुवार, 12 सितम्बर 2024
मलेशिया में पुलिस ने बुधवार, 11 सितम्बर 2024 को 402 नाबालिगों को शेल्टर होम्स से रेस्क्यू किया है।
आरोप है कि इन शेल्टर होम्स में नाबालिग बच्चों और किशोरों का यौन शोषण हुआ है। पीड़ितों की उम्र एक से 17 साल के बीच है।
पुलिस ने सेलंगोर और नेगेरी सेम्बिलन राज्य के ऐसे 20 वेलफेयर होम्स में छापे मारे।
इस मामले में 171 संदिग्धों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसमें धार्मिक गुरु और केयरटेकर शामिल हैं।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस इंस्पेक्टर जनरल रज़ारुद्दीन हुस्सैन ने बताया कि आरोप है कि पीड़ितों को अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित किया गया है।
उनका यौन शोषण हुआ है। कथित तौर पर इन शेल्टर होम्स के तार एक इस्लामिक संस्था से जुड़े हैं।
अभी के लिए पीड़ितों को कुआलालंपुर के पुलिस सेंटर में रखा जाएगा और उनका हेल्थ चेकअप होगा।