अपने ओलंपिक एथलीटों को मानसिक स्वास्थ्य ट्रेनर देगा अमरीका

टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक टाल दिए जाने के बाद इनमें हिस्सा लेने वाले अमरीकी एथलीटों को मानसिक स्वास्थ्य सहयोग दिया जाएगा।

अमरीका की ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के अधिकारियों का कहना है कि एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए तीन मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, ''दुनिया महामारी के बाद की चुनौतियों से गुज़र रहे हैं। हम चाहते हैं हमारे एथलीट का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे।''

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कहना है कि वो साल 2021 में ओलंपिक आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ओलंपिक इसी साल जुलाई-अगस्त में होने थे।