अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका कप जीता
कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 1-0 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
एंजेल डी मारिया के इकलौते गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने ब्राज़ील पर 1-0 से जीत दर्ज की है और इसी के साथ ही लियोनल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पहली बार कोई बड़ा ख़िताब जीता है।
इस जीत के साथ अर्जेंटीना का 28 साल का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। शनिवार, 10 जुलाई 2021 को 28 साल बाद वो मौक़ा आया जब अर्जेंटीना ने किसी बड़े ख़िताब को अपने नाम किया।
यह मौक़ा सिर्फ़ अर्जेंटीना के लिए नहीं, फ़ुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के लिए भी बेहद ख़ास है।
मेसी ने क्लब फ़ुटबॉल में तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं और जीत हासिल की है लेकिन अपनी नेशनल टीम के साथ खेलते हुए यह उनकी पहली बड़ी जीत की ट्रॉफ़ी है।
कोपा अमेरिका के फ़ाइनल में मेज़बान विपक्षी टीम ब्राज़ील के ख़िलाफ़ एंजेल डी मारिया के एक गोल ने अर्जेंटीना और मेसी दोनों के लिए इतिहास रच दिया।
अर्जेंटीना की ओर से एंजल डी मारिया ने मैच का यह इकलौता गोल खेल के 22वें मिनट में किया।
रियो-डी जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में अर्जेंटीना ने अपने 28 साल के इंतज़ार को ख़त्म किया वहीं दूसरी ओर ब्राज़ील के लिए भी यह एक चले आ रहे रिकॉर्ड के टूटने जैसा ही है।
ब्राज़ील अपने होम ग्राउंड में बीते 2500 दिनों से कभी हारी नहीं थी और शनिवार, 10 जुलाई 2021 को अर्जेंटीना के एक गोल से यह रिकॉर्ड टूट गया। साथ ही 2019 का पिछला कोपा अमेरिका ख़िताब भी ब्राज़ील ने जीता था जिसे वो बरक़रार नहीं रख पाया।