अश्विन ने 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम का आखिरी विकेट चटकाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन ने कप्तान और शतकधारी मुशफिकुर रहीम का विकेट लेते ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

अश्विन ने वो कर दिखाया है जो शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर सके।

अश्विन ने मुशफिकुर का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 48 मैचों में 250 विकेटों का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन ने ये कमाल महज 45 टेस्ट में कर डाला।

अश्विन ने इस मैच में दो विकेट अपनी झोली में डाले। बांग्लादेशी पारी के 128वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर को अश्विन ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच डाला।

अश्विन के लिए साल 2016 कई उपलब्धियों से भरा रहा। इस साल वो टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे। इसके अलावा आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए।

भारत की ओर से अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लोमैन के नाम पर है।

लोमैन ने 16 जबकि अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में विकेटों की सेंचुरी पूरी की थी।