एशियाई गेम्स 2018 : विनेश फोगाट ने भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया
एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (50 kg) ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाल दिया। यह पहला मौका है जब किसी महिला पहलवान ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता हो।
इससे पहले, बजरंग पूनिया ने रविवार को पहला गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले दीपक कुमार ने शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर पदक के साथ दिन की शानदार शुरुआत की। इसके बाद 19 साल के लक्ष्य ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडर जीतकर भारत के नाम एक और पदक जोड़ दिया।
भारत के अब कुल 5 मेडल हो गए हैं। इसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज है।
हालांकि रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिक (62kg) और पूजा ढांडा (57kg) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में हार गईं।
पहले दिन भारत ने कुल दो मेडल जीते थे। कुश्ती में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि शूटिंग में रवि और अपूर्वी ने मिलकर ब्रोन्ज मेडल जीता था।
RELATED NEWS
पटौदी के नवाब: क्रिकेट के दिग्गज
लाला अमरनाथ: भारतीय क्रिकेट का एक अग्रणी क्रिकेटर
ध्यानचंद: भारतीय हॉकी के जादूगर
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर, भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे
2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान हिजाब पहनने पर पाबंदी नहीं होगी
जोकोविच ने यूएस ओपन जीता, 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार बने
भारत अंडर-16 सैफ चैंपियन बना
