ग़ज़ा में एक बार फिर युद्धविराम की कोशिश, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों क़तर जाएंगे

हमास का दावा- इसराइली हमले में 178 फ़लस्तीनियों की मौत

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

सात दिनों के युद्धविराम के बाद इसराइल और हमास के बीच लड़ाई फिर शुरू हो गई है।

इसराइल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से युद्धविराम का विस्तार नहीं हो सका।

इस बीच, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गज़ा में इसराइल की ओर से दोबारा बमबारी शुरू करने के बाद से अब तक फ़लस्तीन के 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसराइल ने भी कहा है कि उसने 200 ''आतंकी ठिकानों'' पर हमला किया है।

युद्धविराम को बढ़ाने से जुड़ी बातचीत से जुड़े एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि क़तर में इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने का समझौता नहीं हो पाया।

हालांकि अमेरिका ने कहा है कि वह अभी भी दोनों के बीच संघर्ष रुकवाने की कोशिश कर रहा है।

हमास के कब्ज़े में रहे छठे इसराइली बंधक की मौत की पुष्टि हुई

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

हमास ने जिन इसराइलियों को बंधक बनाया था उनमें से छह की मौतों की पुष्टि हो गई है।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को ग़ज़ा में रहने वाली 70 साल की ओफ्रा किदार की मौत की पुष्टि हुई है।

7 अक्टूबर 2023 को जिस वक्त उन्हें बंधक बनाया गया था उस समय वो वॉक पर निकली थीं। वो किसी तरह अपने परिवार वालों को फोन कर पाई थीं।

ओफ्रा किदार ने बताया था कि हमास के लोग उन्हें गोली मारने जा रहे हैं। उनके पति सामी को भी उनके घर में गोली मार दी गई थी।

ओफ्रा किदार की बेटी ने किसी तरह छिप कर जान बचाई थी। बीबीसी ने इससे पहले हमास के कब्ज़े में रहे पांच और इसराइलियों की मौत की ख़बर दी थी। इनमें 26 साल से लेकर 85 साल तक के लोग शामिल थे।

इसराइल-हमास युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में मानवीय सहायता ठप पड़ी, यूएन ने चेतावनी दी

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

इसराइल-हमास के बीच अस्थाई युद्ध विराम खत्म होने के बाद से ग़ज़ा में कोई भी सहायता नहीं पहुंची है।

यह जानकारी फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने दी है।

यूएनआरडब्ल्यूए की प्रवक्ता जूलियट टौमा ने बीबीसी को बताया कि उन्हें डर है कि फिर से वही हालात हो जाएंगे जो हफ्तों पहले थे, जहां ग़ज़ा पर पूर्ण प्रतिबंध और उसे चारों तरफ से घेरा हुआ था।

जूलियट टौमा ने कहा कि मानवीय सहायता को फिर से शुरू करने और युद्ध विराम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

जूलियट टौमा ने कहा कि हम ग़ज़ा में मानवाधिकार उल्लंघन की सुनामी के मुहाने पर खड़े हैं।

इसराइल-हमास युद्धविराम खत्म होने के बाद ग़ज़ा में मानवीय सहायता की पहली खेप पहुंची

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को इसराइल और हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम टूटने के बाद से पहली बार मानवीय सहायता से भरे ट्रकों को ग़ज़ा पट्टी में जाने की अनुमति दी गई है।

रफ़ाह बॉर्डर से क़रीब 50 ऐसे ट्रकों को ग़ज़ा में जाने की अनुमति दी गई है।

सहायता एजेंसियों ने अब भी आपूर्ति में भारी कमी बताई है।

मिस्र की सुरक्षा एजेंसी और फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट के सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ग़ज़ा पट्टी से पहले इन ट्रकों की ऑजा क्रॉसिंग पर जांच होगी।

युद्ध से पहले सहायता एजेंसियों ने कहा था कि ग़ज़ा की आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रोज़ 100 ट्रक सहायता सामानों की ज़रूरत होगी।

ग़ज़ा में युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से 193 लोग मारे गए: हमास

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

ग़ज़ा में हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को इसराइल ने जब फिर से हमला करना शुरू किया है तब से वहां 193 लोग मारे गए हैं।

इसमें बताया गया है कि सात दिनों के युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से अब तक 652 लोग घायल भी हुए हैं।

हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 15 हज़ार से अधिक हो गई है और 40 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मारे गए लोगों में से 70 फ़ीसदी महिलाएँ और बच्चे हैं।

ग़ज़ा में एक बार फिर युद्धविराम की कोशिश, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों क़तर जाएंगे

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीओपी-28 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि वे इसराइल और हमास के बीच फिर से युद्धविराम की कोशिश में क़तर की यात्रा करेंगे।

इमैनुएल मैक्रों ने कहा, "यह स्थिति एक चिरस्थायी युद्धविराम पर पहुंचने और हमास के बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दोगुनी कोशिश करने की मांग करती है।''

साथ ही इमैनुएल मैक्रों ने यह भी कहा कि, "ग़ज़ा के लोगों को वो सहायता पहुंचाना भी ज़रूरी है जिसकी उन्हें तत्काल आवश्यकता है।''

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि "इसराइल, हमास को पूरी तरह नष्ट करने के अपने मंसूबे के बारे में स्पष्ट करे क्योंकि इससे यह युद्ध अगले दस सालों तक भी चल सकता है।''

इसराइल ने युद्धविराम वार्ताकारों को क़तर से लौटने का आदेश दिया

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने बताया है कि युद्धविराम की बातचीत में गतिरोध आने के बाद इसराइली ख़ुफ़िया अधिकारियों को क़तर छोड़ने का आदेश दिया गया है।

इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि, "मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया ने अपनी टीम को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के निर्देश पर क़तर से वापस इसराइल लौटने के लिए कहा है।''

इसमें कहा गया है कि, "आतंकी संगठन हमास ने समझौते के अपने हिस्से को पूरा नहीं किया है। इसमें हमास को दी गई एक लिस्ट के अनुसार सभी बच्चों और महिलाओं की रिहाई सुनिश्चित करना भी शामिल था।''

युद्ध शुरू होने के बाद से क़तर हमास और इसराइल के बीच मध्यस्थता कर रहा है। हाल ही में एक हफ़्ते तक चलने वाले अस्थाई युद्धविराम, उसे दो बार बढ़ाने और उस दौरान बंधकों की रिहाई में उसने अहम भूमिका निभाई है।