ऑस्‍ट्रेलिया विश्‍व हॉकी लीग फाइनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा

ऑस्‍ट्रेलिया विश्‍व हॉकी लीग फाइनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है।

भुवनेश्‍वर में आज दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने जर्मनी को तीन-शून्‍य से हरा दिया।

फाइनल में कल ऑस्‍ट्रेलिया का सामना अर्जेंटीना से होगा।

भारत अब कांस्‍य पदक के मुकाबले में कल जर्मनी से खेलेगा। इससे पहले पांचवें स्‍थान के मुकाबले में बेल्जियम ने स्‍पेन को एक-शून्‍य से हरा दिया। खेल का एकमात्र गोल बेल्जियम के डोकियर सबेस्टियन ने चौथे मिनट में किया।