क्रिकेट मैच के बीच हुआ हमला, खिलाड़ी मैदान पर लेट गए
जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।
श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी खिलाड़ी मैदान पर ही लेट गए।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच का 27वां ओवर फेंका जा रहा था तभी मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।
मैदान पर इतनी मधुमक्खियां आ गईं कि मैच को रोकना पड़ गया। जब मैच रोका गया तब श्रीलंका ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बना लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस गेंदबाजी कर रहे थे और श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला और असेला गुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।
इतनी सारी मधुमक्खियां थीं कि मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेटर पेट के बल लेट गए।
हालात इतने बिगड़ गए कि प्रोफेशनल बीकीपर्स को बुलाना पड़ गया। काफी देर के लिए मैच को रोकना पड़ गया।
2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हो चुका है। तब भी मधुमक्खियों के हमले के कारण मैच रोकना पड़ा था।