बाइडन की हिदायत के बावजूद इसराइल ने कहा, ग़ज़ा में युद्ध जारी रहेगा चाहे वैश्विक समर्थन मिले या ना मिले

ग़ज़ा में युद्ध जारी रहेगा चाहे वैश्विक समर्थन मिले या ना मिले: इसराइल

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खिलाफ़ इसराइल की लड़ाई को कोई नहीं रोक सकता 'वैश्विक दबाव' भी नहीं।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके बिन्यामिन नेतन्याहू ने ये बात कही।

बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, ''मैं स्पष्ट रूप से वही कहना चाहता हूं जो मैंने फील्ड में कमांडरों से कहा था - हम ये लड़ाई अंत तक जारी रखेंगे और इसे लेकर तो कोई सवाल ही नहीं है। मैं यह बात अपने सैनिकों को खोने की भारी पीड़ा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दबावों के बावजूद कह रहा हूं।''

''कुछ भी हमें रोक नहीं सकता, हम आखिर तक और जीत तक लड़ेंगे।''

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर रिजॉल्यूशन पास किया गया। इस मौके पर इसराइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि ये युद्ध 'वैश्विक दबाव और बिना वैश्विक दबाव' दोनों ही परिस्थितियों में जारी रहेगा।

एली कोहेन ने कहा, ''वर्तमान चरण में युद्धविराम आतंकवादी संगठन हमास के लिए एक गिफ़्ट है, अगर युद्ध रुका तो हमास की वापसी होगी और इसराइलियों पर ख़तरा फिर बढ़ जाएगा।''

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक फंड रेज़िंग इवेंट में कहा था कि ग़ज़ा पर अंधाधुंध बमबारी करके इसराइल दुनियाभर का समर्थन खो रहा है।

जो बाइडन ने इसराइल को हिदायत देते हुए कहा, ''इसराइल के साथ अमेरिका खड़ा है, अभी उसके पास अमेरिका के अलावा भी लोग हैं- उसके साथ यूरोपीय संघ है, उसके साथ यूरोप है, उसके साथ दुनिया का अधिकांश हिस्सा है। लेकिन अंधाधुंध बमबारी से वो वैश्विक समर्थन खो रहे हैं।''