एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का सौदा

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का सौदा

गुरुवार, 27 जून, 2024

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का समझौता हुआ है।

इस समझौते के अनुसार 2030 में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) की मियाद पूरी होने के बाद उसे वापस धरती पर लाने में स्पेसएक्स की अहम भूमिका होगी।

समझौते के तहत लगभग 430 टन के आईएसएस को धरती पर वापस लाने के लिए स्पेसएक्स डीऑर्बिट व्हीकल नाम का अंतरिक्षयान बनाएगा।

साल 2030 में आईएसएस की मियाद पूरी हो जाएगी। इसे बनाने के लिए 1980 के दशक में अंतरिक्ष में इसके हिस्सों को एक-एक कर भेजा गया था।

नासा का कहना है कि अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद आईएसएस अंतरिक्ष में तैरकर स्पेस कचरे का हिस्सा बन जाएगा, और ये वापस धरती पर गिर सकता है। अगर इसके गिरने को नियंत्रित न किया गया तो इससे आबादी के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।

1998 से पांच स्पेस एजेंसियां- अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा, कनाडाई स्पेस एजेंसी सीएसए, यूरोपीय स्पेस एजेंसी ईएसए, जापान की स्पेस एजेंसी जाक्शा और रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के रखरखाव और ज़रूरतों का काम करती रही हैं।

नासा का कहना है कि आईएसएस को सुरक्षित तरीके से डीऑर्बिट करना और वापस लाना पाचों एजेंसियों की ज़िम्मेदारी है।

ये स्टेशन धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद है और हर 90 मिनट पर धरती का एक चक्कर लगाता है।