'द ग्रेट वान्टेड बाबा मुस्तकीम' में पुलिस अधिकारी के रोल में नज़र आएंगे फ़िरोज़ मार्शल
हर रास्ता आपके कदमों से होकर गुजरता है। फिरोज मार्शल बॉलीवुड की दुनिया में सिलवर स्क्रिन पर जल्द ही एक दमदार करैक्टर में नजर आएंगे।
फिरोज मार्शल से हुई बातचीत के दौरान कई रोचक बातें उनकी जिन्दगी से जुड़ी मालूम हुई।
फिरोज मार्शल का कहना है कि इंसान को बस सोचने की जरूरत है कि उसको करना क्या है। पहले भी बहुत से कलाकारों के साथ किसी ना किसी तरह कहीं कास्टिंग तो कभी डायरेक्शन तो कभी बैक ग्राऊंड में काम करता रहा हूँ। बहुत पहले लोग मेरा मजाक भी बनाते थे, मगर ये सब मुझे हरा नही सके बल्कि लोगों ने मुझे हौंसला दिया मुझे खुद को साबित करने का और एक शख्स ने मुझे यहाँ तक लाने में बहुत मदद की। मैंने मार्शल आर्ट तो कभी कोई और फिल्ड में किस्मत को आजमाता रहा, हारता रहा, मगर हिम्मत नही हारी। बॉलीवुड में काम करना बहुत मुश्किल ही नही, आसान भी है। मैं फिल्म 'द ग्रेट वान्टेड बाबा मुस्तकीम' में एक पुलिस अधिकारी का रोल कर रहा हूँ।
फिरोज मार्शल ने कहा कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों के बीच खुद को साबित करना तब बहुत मुश्किल है, जब आप खुद मुख्य पात्र हो, इस फिल्म में राजा खान, सनी लियोनी, मलाईका अरोड़ा, राखी सावंत, रजा़ मुराद, किरन कुमार, सीमा परिहार और भी कई स्टार हैं। इसलिए इस फिल्म में खुद को साबित करना बहुत कठिन काम है। इसके लिये मुझे चुना गया है। मैं वो कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहा हूँ। भविष्य में भी जब जब मौका मिलेगा, करता रहूँगा। मेरे पास कुछ और भी इस समय काम है, मगर पूरा ध्यान इस वक्त इस फिल्म पर ही है।