फोर्ब्स लिस्ट: कमाई में टॉप पर हैं सलमान
सलमान खान ने एक बार फिर शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल सलमान खान ने 'फोर्ब्स' द्वारा जारी की गई 100 भारतीय सेलिब्रिटीज की सूची में पहला पायदान हासिल किया है। 'फोर्ब्स' ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें सलमान खान टॉप पर हैं।
'फोर्ब्स' दो आधार पर यह सूची जारी करता है। एक सेलिब्रिटी की कमाई के आधार पर और दूसरी उनकी लोकप्रियता के आधार पर। कमाई के मामले में सलमान ने शाहरुख, विराट, अक्षय को भी पीछे छोड़ दिया है।
सलमान ने 270.33 करोड़ की सालाना कमाई के साथ पहला पायदान हासिल किया है। सलमान खान हर रोज औसतन 74 लाख रुपया कमाते हैं यानी एक घंटे में उनकी कमाई 3 लाख रुपए से अधिक है। 2015 के अंत में आई फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' और इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' से सलमान को खूब कमाई हुई है।