इंडिया ब्लू ने चैलेंजर ट्रॉफी जीती
तेज गेंदबाज शिवम मावी और एनए राठवा के तीन-तीन विकेटों की बदौलत इंडिया ब्लू ने श्रीलंका बोर्ड एकादश को 95 रनों से हराकर अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के मैदान पर हुए फाइनल मुक़ाबले में इंडिया ब्लू 244 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंडिया ब्लू की ओर से सर्वाधिक रन हिमांशु राणा ने बनाए। उन्होंने 90 गेंद में 78 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 57, एम एस भडांगे ने 53 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से अयान सिरीवर्देना ने चार विकेट लिए, जबकि रविंदू संजना ने तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव में रखा। 45.4 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 149 रनों पर ढेर हो गई। मावी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर निशान मधुष्का ने 44 और रविंदू संजना ने 28 रन बनाए। तीसरे स्थान के लिए हुए एक अन्य मुक़ाबले में इंडिया ग्रीन ने इंडिया रेड को 21 रन से हरा दिया।