आठ गेंदों में ही गिर गए भारत के चार विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दौरान भारत की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। लगातार विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज दबाव में आ गए और विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।

पूरी की पूरी भारतीय टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसके पास 155 रनों की लीड है और मैच में 10 सत्रों का खेल अभी बाकी है। भारतीय पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल वॉर्नर को कैच थमा बैठे।

गेंदबाज स्‍टीव ओ’कीफी की अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन लेकर खाता खोला। चौथी गेंद पर सहाने ने सेकेंड स्लिप पर हैंड्सकॉम्‍ब को कैच दे दिया। पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना। मगर ओ’कीफी के ओवर की आखिरी गेंद पर साहा स्लिप में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

34वां ओवर करने आए नाथन लायन ने तीसरी गेंद पर अश्विन को हैंड्सकॉम्‍ब के हाथों कैच कराकर भारत को सातवां झटका दिया। इस तरह आठ गेंदों के भीतर ही भारत के चार विकेट गिर गए जिसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्‍तों की तरह बिखरती चली गई। 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओ’कीफी ने जयंत यादव को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया।

भारत की पारी शुरू से ही ट्रैक से भटकी नजर आई। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 10 रन बनाकर आउट हुए तो चेतेश्‍वर पुजारा भी 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली से सबको एक कप्‍तानी पारी की अपेक्षा थी मगर वह तीन साल बाद, 104 पारियां खेलकर टेस्‍ट मैच में शून्‍य पर आउट हुए।

भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए। भारत के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्‍टीव ओ’कीफी ने 36 रन देकर 6 भारतीय बल्‍लेबाजों का शिकार किया। मिशेल स्‍टार्क ने दो और हेजलवुड और लायन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, ऑस्‍टेलिया की पहली पारी 260 रनों के स्‍कोर पर समाप्‍त हुई। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही आखिरी विकेट गंवा दिया।