क्रिकेट में दिल्‍ली टेस्‍ट मैच के चौथे दिन भारत 355 रन बनाकर श्रीलंका से आगे

क्रिकेट में दिल्‍ली टेस्‍ट मैच के चौथे दिन भारत 355 रन बनाकर श्रीलंका से आगे है।

दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में चायकाल तक चार विकेट पर 192 रन बना लिये हैं और श्रीलंका से 355 रन की बढ़त बना ली है।

इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 373 रन बनाकर आउट हो गई।