एशियाई निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप में भारत ने पांच पदक जीते

जापान में 10वीं एशियन एयरगन निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने कल पांच पदक जीते।

रवि कुमार ने पुरुष 10 मीटर व्‍यक्तिगत एयर राईफल स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक हासिल किया। इसी स्‍पर्धा में जूनियर वर्ग में अर्जुन बबुता ने रजत पदक जीता।

भारत ने एयर राईफल स्‍पर्धा के टीम वर्ग में तीन रजत पदक अपने नाम किये। इस बीच, ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता गगन नारंग पदक नहीं जीत सके।

भारतीय खिलाड़ियों ने कल सात व्‍यक्तिगत स्‍पर्धाओं के फाइनल में जगह बनाई।