इसराइल-ग़ज़ा युद्धः क्या हमास के संगठित पलटवार से इसराइल निराश होगा?

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः इसराइली सेना दो महीनों में सबसे मुश्किल हालात का सामना कर रही

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

इसराइल की सेना का कहना है कि वह दो महीने पहले संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक ग़ज़ा में सबसे मुश्किल लड़ाई का सामना कर रही है।

एक घटना का हवाला देते हुए इसराइली सेना ने बताया है कि एक बंधक को हमास से रिहा कराने की कोशिश में उसके दो सैनिक बुरी तरह घायल हो गए हैं।

इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दावा किया कि इस घटना में कई हमास चरमपंथी मारे गए लेकिन सेना किसी बंधक को रिहा नहीं करा सकी।

हालांकि इसराइली सेना के द्वारा कई हमास चरमपंथी मारे जाने की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इससे पहले हमास ने एक वीडियो जारी करके इसराइल के प्रयास को नाकाम करने का दावा किया था।

इस वीडियो में लड़ाई के बाद का रक्तरंजित माहौल दिख रहा है।

रिपोर्टों के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़ों में सबसे भीषण लड़ाइयां चल रही हैं।

हमास ने एक वीडियो जारी करके इसराइल के कई टैंकों को तबाह करने का दावा भी किया है। हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इसराइल-ग़ज़ा युद्धः घरों, गलियों और सुरंगों में भीषण संघर्ष जारी, क्या हमास के संगठित पलटवार से इसराइल निराश होगा?

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

यरूशलम में मौजूद बीबीसी संवाददाता हूगो बाशेगा के मुताबिक़ ग़ज़ा में इसराइली सेना का अभियान तीव्रता से जारी है।

इसराइल पर सैन्य अभियान के दौरान नागरिकों को कम से कम नुक़सान पहुंचाने का दबाव भी बढ़ रहा है।

हालांकि, नागरिकों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

उत्तरी ग़ज़ा में इसराइल ने फिर से टैंक हमले शुरू किए हैं जबकि दक्षिणी ग़ज़ा में तेज़ लड़ाई चल रही है।

ख़ान यूनिस में हमास के नेता याह्या सिनवार इसराइली सैन्य बलों के निशाने पर हैं। इसराइली अधिकारियों का कहना है कि हमास के नेता ख़ान यूनिस में छुपे हुए हैं।

इसराइल का कहना है कि हमास का नेतृत्व ख़ान यूनिस की सुरंगों में छुपा हो सकता है।

ख़ान यूनिस में लड़ाई गलियों में और घरों के भीतर चल रही है। कई जगहों पर इसराइली सेना के जवान और हमास के लड़ाके आमने सामने हैं।

ब्रिगेडियर जनरल डेन गोल्डफस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा है कि ख़ान यूनिस में लड़ाई 'घरों और शाप्टों के बीच में चल रही है'। शाफ़्ट से उनका मतलब सुरंगों से था।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 की रात हमास ने एक वीडियो जारी किया जिसमें इसराइली सेना के एक बंधक को छुड़ाने के बाद का माहौल दिखाया गया है।

वीडियो के अंत में एक खून से लथपथ शव दिखाई देता है जो बंधक का माना जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

इसराइली सेना ने कहा है कि बंधक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमास 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' लड़ रहा है।

वहीं बीबीसी के अंतर्राष्ट्रीय संपादक जेरेमी बोवेन के मुताबिक़, हमास की तरफ़ से जारी संगठित लड़ाई इसराइल को निराश कर सकती है।

संयुक्त राष्ट्र परिषद में संघर्षविराम के ख़िलाफ़ अमेरिका के वीटो के बाद अब इसराइल के पास लड़ाई के लिए अधिक वक़्त होगा।

जेरेमी बोवेन का मानना है कि जिस गति से लड़ाई चल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसराइल को अपने सैन्य लक्ष्य हासिल करने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

टाइम्स ऑफ़ इसराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इसराइली सेना ने एक रिपोर्ट में कहा है कि उसे युद्ध के पहले चरण को पूरा करने में दो और महीनों का वक़्त लग सकता है।

जो भी हो, इसराइल के लिए युद्ध का अंत आसान नहीं होगा। जेरेमी बोवेन मानते हैं कि ऐसा पल नहीं आएगा जब इसराइल ये कह पाए कि लड़ाई पूरी हुई और घर लौटने और पुनर्निर्माण करने का वक़्त आ गया है। इसराइल और हमास के बीच संघर्षों में पहले ऐसा ही होता रहा है।

इस बार युद्ध पिछले सभी युद्धों से भीषण है और कई मामलों में अलग है। इसी वजह से इसमें शामिल कोई भी पक्ष ये नहीं कह सकता कि भविष्य में क्या होगा।

हमास ना सिर्फ़ इसराइली इलाक़ों पर रॉकेट दाग रहा है बल्कि ग़ज़ा की गलियों में इसराइल के सामने लड़ रहा है और इसराइली सैनिकों को नुक़सान पहुंचा रहा है।

इसराइल के पास अपार सैन्य क्षमता है। इसराइल का दावा है कि उसने चौबीस घंटों के अंतराल में ग़ज़ा में 450 ठिकानों पर ज़मीन, हवा और समंदर से निशाने साधे हैं।

ग़ज़ा में भारी तबाही हुई है, लेकिन इसराइल अभी तक ये नहीं दिखा पाया है कि वो हमास को एक सैन्य संगठन के रूप में तोड़ सकता है।

इसराइल जीत के दावे कर सकता है लेकिन अभी भी हमास एक सैन्य संगठन की तरह लड़ रहा है। इससे उन इसराइली लोगों को निराशा हो सकती है जो चाहते हैं कि ये युद्ध जल्द समाप्त हो।

इसराइल ने इस युद्ध में विजय का पैमाना बहुत ऊंचा घोषित कर रखा है। इसराइल के प्रधानमंत्री और अन्य कमांडर ये कह चुके हैं कि इसराइल हमास को ख़त्म करके ही दम लेगा।

इसराइल हमास को सिर्फ़ एक सैन्य शक्ति के रूप में ही नहीं बल्कि राजनीतिक शक्ति के रूप में भी ख़त्म करना चाहता है। लेकिन हमास की विचारधारा अब कुछ फ़लस्तीनी लोगों का हिस्सा भी है, ऐसे में ये उद्देश्य कुछ हद तक असंभव नज़र आता है।