इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष: हिज़बुल्लाह और इसराइल ने एक-दूसरे पर हमले किये

इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष: हिज़बुल्लाह और इसराइल ने एक-दूसरे पर हमले किये

इसराइल का लेबनान पर हमला, हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइली सेना ने कहा है कि उनके लड़ाकू विमान लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

इसराइल का कहना है कि हिज़बुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट दागने की गतिविधियों का पता लगने के बाद यह क़दम उठाया गया है।

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी का कहना है कि 'हमने हिज़बुल्लाह के मिसाइलों और रॉकेटों के हमलों को दूर करने के लिए अपनी आत्मरक्षा में लेबनान पर हमला किया है।'

इसराइल ने यह भी कहा है कि लेबनान में हमला करने से पहले आम लोगों को तुरंत ही हिज़बुल्लाह के इलाक़ों को छोड़ने की चेतावनी दे दी गई थी।

लगभग तीन दिन पहले भी इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के 10 ठिकानों को निशाना बनाया था।

इसराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के अंदर हथियार डिपो और मिलिट्री बिल्डिंग्स को निशाना बनाया था।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी वहीं 30 लोग घायल हुए हैं।

वहीं हिज़बुल्लाह ने इन हमलों के जवाब में गोलान हाइट्स के इलाके़ में 50 से भी ज़्यादा मिसाइलें दागी थीं।

हिज़बुल्लाह का कहना था कि उसने अपने मिलिट्री कमांडर फ़ौद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था।

वहीं इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल की एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई है।

इसराइल में 48 घंटे के लिए इमरजेंसी लगाई गई, पीएम नेतन्याहू ने आपात बैठक में क्या कहा?

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में इमरजेंसी नेशनल सिक्योरिटी मीटिंग को संबोधित किया है।

अपने संबोधन में बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, ''हम अपने देश की रक्षा करने और निवासियों को सुरक्षित रूप से उनके घरों तक वापस लाने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। जो कोई भी हमें चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे चोट पहुंचाएंगे।''

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हमारी सेना ने इसराइल पर हमला करने के लिए हिज़बुल्लाह की तैयारी का पता लगाने के लिए दिन-रात काम किया है।

इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना की तैयारी के चलते हम हिज़बुल्लाह के हज़ारों रॉकेटों को नष्ट करने में सफल हो पाए हैं।

हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमले के मद्देनज़र इसराइल में एहतियातन 48 घंटे के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है।

इसराइली हमले को लेकर लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकारी मीडिया ने क्या कहा?

रविवार, 25 अगस्त 2024

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइली हमले में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा दो लोग घायल हुए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लेबनान के दक्षिणी शहर ख़ियाम में एक कार पर हमले में एक व्यक्ति की जान गई है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, "दक्षिणी लेबनान के शहरों पर रविवार, 25 अगस्त 2024 की सुबह हुए इसराइली हमले में दो लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति सीरिया का नागरिक है।''

वहीं लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी (एनएनए) ने बताया है कि, इसराइली विमानों ने ऐन काना, कफ़र फ़िला, लौइज़ेह, बसालिया और कफ़र मेल्की के शहर के बाहरी इलाक़ों और चकिफ़ कैसल को निशाना बनाया है।

इसके अलावा इसराइल ने कथित तौर पर बीर कल्ब इलाक़े के साथ-साथ साजद, कफ़र फ़िला और सरबा के शहरों के बाहरी इलाकों को भी निशाना बनाया है।

वहीं इसराइल का कहना है कि लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज़बुल्लाह उन पर बड़े स्तर पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसे रोकने के लिए उसने आत्मरक्षा में हमला किया है।

हिज़बुल्लाह का कहना है कि उसने इसराइल के उत्तरी भाग में 11 सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर 320 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

इसराइली हमले में लेबनान में तीन लोगों की हुई मौत

रविवार, 25 अगस्त 2024

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के दक्षिणी इलाके में इसराइल की ओर से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हुई है।

इसराइल ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में हमले किए हैं।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लेबनान के दक्षिणी शहर ख़ियाम में एक कार पर हमले में एक व्यक्ति की जान गई है।

एक अलग बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तिरि गांव में इसराइल की ओर से किए गए हमले में दो लोगों की मौत हुई है।

इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले हिज़बुल्लाह ने हमले में शिया अमल आंदोलन के एक सेनानी की मौत की पुष्टि की थी।

हिज़बुल्लाह और इसराइल के बीच इस समय तनाव बढ़ा हुआ है।

इसराइल ने हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं।

वहीं हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर तीन सौ रॉकेट दागने का दावा किया है।