तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के साथ इसराइली प्रधानमंत्री येर लेपिड की मुलाकात

न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में इसराइल के प्रधानमंत्री येर लेपिड की तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाकात हुई।

दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों के लिहाज़ से इसे महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है।

साल 2008 के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच आमने-सामने की बैठक नहीं हुई थी।

इस बैठक में इसराइल के प्रधानमंत्री येर लेपिड ने अर्दोआन से कहा है कि वह ग़ज़ा पट्टी में हमास द्वारा पकड़े गए दो इसराइली नागरिकों को वापस लाने में मदद करें।

इसके साथ ही लेपिड ने तुर्की के राष्ट्रपति से उन दो सैनिकों के पार्थिव शरीरों को वापस लाने में मदद करने के लिए कहा है जिनके बारे में माना जाता है कि साल 2014 में उनकी मौत हो गई थी।

इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि दोनों नेताओं के बीच आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर भी बात हुई।

लेपिड ने साल 2022 की शुरुआत में ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने के लिए अर्दोआन का शुक्रिया अदा किया है।

इसराइल और तुर्की के बीच अगस्त 2022 में एक बार फिर कूटनीतिक रिश्ते बहाल हो गए।

दोनों देशों के बीच साल 2010 से रिश्तों में कड़वाहट जारी थी जब गज़ा पट्टी की घेराबंदी तोड़कर राहत सामग्री लेकर आते तुर्की के जहाज पर इसराइली छापे में दस नागरिकों की मौत हुई थी।