प्रेम प्रसंग के आरोपों पर बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के अनुबंध को रद्द कर दिया
बी सी सी आई ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिया है। बुधवार को बी सी सी आई ने क्रिकेटर्स के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट और सैलरी स्ट्रक्चर का ऐलान किया। इसमें मोहम्मद शमी का नाम नहीं है। इस पर बी सी सी आई की तरफ से कहा गया कि शमी का नाम भूलवश नहीं छूटा है, उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया है। कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के पीछे का कारण बी सी सी आई ने शमी पर उनकी पत्नी द्वारा लगाए गंभीर आरोपों को बताया है।
बी सी सी आई के इसी फैसले को लेकर सोशल मीडिया में उन पर सवाल उठ रहे हैं। लोग बी सी सी आई के फैसले को गलत ठहराते हुए पूछ रहे हैं कि आखिर पती-पत्नी के बीच के विवाद में बी सी सी आई क्यों कूद रहा है? लोगों ने बोर्ड से सवाल किया है कि तब क्या होगा अगर शमी पर लगे सारे आरोप गलत साबित हो गए। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर आगे चलकर शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद खत्म हो जाता है और उन पर से सारे आरोप हट जाते हैं तब बी सी सी आई क्या करेगा?
बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है उनके दूसरी महिलाओं के साथ भी अवैध संबंध हैं। हसीन जहां ने कहा कि वो जहां भी खेलने जाते हैं, वहा लड़कियों से संबंध बनाते हैं। हसीन जहां ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किये जिसमें शमी के कुछ महिलाओं के साथ अश्लील चैट हैं। शमी की पत्नी ने उन पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी है। हसीन जहां ने ये आरोप भी लगाया है कि शमी उसके साथ मारपीट करते हैं।
इन आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए शमी ने कहा कि ये सब उनका खेल खराब करने की साजिश है। शमी ने कहा कि इस तरह से उनके निजी जीवन के बारे में फैलाई जा रही बातें निराधार हैं।