समस्तीपुर में पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत, 4 घायल
बिहार में समस्तीपुर के ताजपुर थाना का घेराव कर रहे ग्रामीणों और परिजनों के ऊपर पुलिस ने 20 राउंड गोलियां चलाई। पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए है।
दवा व्यवसायी जनार्दन ठाकुर की हत्या 18 अक्टूबर की रात में हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। जनार्दन ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने थाने का घेराव किया था।
गौरतलब है कि समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार रात लोक जन शक्ति पार्टी के युवा नेता राकेश ठाकुर के पिता तथा दवा विक्रेता जनार्दन ठाकुर की गोली मार हत्या कर दी। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
व्यवसायी को अपराधियों ने चार गोलियां मारी। घटना के वक्त वे ताजपुर थाना चौक स्थित अपनी दवा की दुकान से घर जा रहे थे। रास्ते में जमुआरी नदी किनारे श्मशान वाली सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
इस मामले में ताजपुर थाने की पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा एकाएक फूट पड़ा। लोगों ने जमकर बवाल किया, पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
राकेश ठाकुर ने सीधे तौर पर इस हत्या के लिए ताजपुर थाना की पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद परिजनों का पहले पहुंचना, जबकि पुलिस का बाद में आना पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है।
बता दें कि इन दिनों ताजपुर थाना क्षेत्र में अपराधी खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। चार दिन पहले ही इंटर की छात्रा मोनिका कुमारी को राजखण्ड गांव से एक दर्जन हथियारबन्द अपराधियों ने उसके घर से रात में परिजनों को मारपीट कर अपहरण कर लिया जिसकी अब तक बरामदगी नही हो पायी है जिसको लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है, कल भी मोनिका अपहरण कांड को लेकर ताजपुर में गांधी चौक के पास नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने 2 घंटे तक जाम लगाया था, लेकिन अब तक पुलिस मोनिका को खोज पाने में असफल रही है।