मीडिया को 'भाट-चारण' परंपरा में ले जा रही है दिल्ली की हुकूमत: लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार सच को सामने लाने पर अब मीडिया को निशाने पर ले रही है।
लालू प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है जो विरोध करे, उन्हें दबा रही है।
दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है जो विरोध करे, उन्हें एजेंसीज के माध्यम से दबा दो। एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क बचाये।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाते, सरकारी भोंपू नहीं बनते, उनपर सरकार मुकदमे कर रही है, छापेमारी करा रही है। यही आपातकाल है।
जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नही बनेगा। उसपर ये केस, मुक़दमें और छापे डलवाएँगे। यही आपातकाल है।
राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा सच को दबाने और असहमति की हर आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, है और रहेंगे।
इससे पहले पटना में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से किए गए वादे भूल गए हैं। वे अब चाहते हैं कि मीडिया भी उनके चंगुल में रहे।
लालू ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मीडिया पर हमला करने वाले लोग सत्ता से बेदखल हो गए हैं।
लगता है कि मोदी सरकार के दिन भी अब पूरे हो गए हैं। तभी मीडिया को सच बोलने से रोका जा रहा है।