बांग्लादेश के सिलहट में दो धमाके, तीन की मौत
बांग्लादेश के अधिकारियों के मुताबिक, देश के उत्तर-पूर्वी शहर सिलहट में हुए दो धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी शामिल है। धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि धमाके एक इमारत के पास हुए हैं जहां संदिग्ध चरमपंथियों और सेना के कमांडो के बीच संघर्ष जारी है।
सिलहट मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ज़िदान अल मूसा ने बताया कि धमाके में इंस्पेक्टर चौधरी अबू कैसर की मौत हो गई। मारे गए बाकी दो लोगों में एक हमलावर हो सकता है।
मूसा ने कहा कि सिलहट में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सेना अभियान चला रही है।
संदिग्ध चरमपंथियों ने सुरक्षा बलों पर बमों से हमला किया। इस वारदात में 40 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय पत्रकार अहमद नूर ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि जहां बम हमला हुआ, वे वहां से थोड़ी ही दूर थे।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में चरमपंथियों की धर पकड़ चल रही है।
पुलिस ने सिलहट के दक्षिण सुरमा इलाक़े में एक पांच मंज़िला मकान की दो दिनों से घेराबंदी कर रखी थी। उसके बाद शनिवार को उस मकान पर कमांडो ने हमला कर दिया।
इसके पहले सेना ने जानकारी दी थी कि उन्होंने चरमपंथियों के कब्ज़े वाली इमारत से 78 आम लोगों को बाहर निकाला है। इनमें 21 बच्चे शामिल हैं।
सेना के प्रवक्ता लेफ़्टीनेंट कर्नल रशीदुल हसन ने बताया, चरमपंथियों की संख्या छह के करीब है। उनके पास बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बम हैं।
RELATED NEWS
