विजेंदर सिंह ने जुल्पिकार मैमैतियाली को हराकर जीता डब्ल्यू बी ओ मिडिलवेट खिताब

भारत के शीर्ष पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने चीन के जुल्पिकार मैमैतियाली को डब्ल्यू बी ओ मिडिलवेट चैंपियनशिप में शिकस्त दे दी है।

बीजिंग ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने जुल्पिकार को उनके करियर की दूसरी हार का स्वाद चखाया। विजेंदर ने 10 राउंड तक चले रोचक मुकाबले में विपक्षी खिलाड़ी को मात दी।

हालांकि अंकों के लिहाज से तो मुकाबला बराबर रहा, लेकिन तीनों मैच रेफरियों नें एकमत होकर विजेंदर को विजेता घोषित किया।

जुल्पिकार ने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह डबल खिताबी मुकाबला था।

इस मुकाबले में डब्ल्यू बी ओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर और डब्ल्यू बी ओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन जुल्पीकार के मौजूदा खिताब दांव पर थे।

बैटलग्राउंड एशिया के नाम से मशहूर इस खिताबी भिडंत में विजेंदर ने डब्ल्यू बी ओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब अपने नाम किया।