जी20 शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर भारत के विदेश मंत्री ने क्या कहा?
नई दिल्ली में चल रहा जी20 शिखर सम्मेलन रविवार, 10 सितम्बर 2023 को पूरा हुआ। भारत की मेज़बानी में हुई इस समिट में नई दिल्ली डिक्लेयरेशन पर सभी देशों की सहमति बनाने पर भारत की तारीफ़ हो रही है।
खास कर इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा पर सबको एकमत कर पाना भारत की उपलब्धि मानी जा रही है। भारत ने समिट में ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ का नारा दिया।
इस शिखर सम्मेलन के पूरा होने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हमने नए विचार सामने लाने, मतभेदों को पाटने का काम किया और जी20 का पूरा फ़ोकस ग्लोबल साउथ पर रखा।
उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा- ''जी20 शिखर सम्मेलन और इसकी द्विपक्षीय बैठकें नई दिल्ली में संपन्न हुईं। नई दिल्ली डिक्लेयरेशन से पता चलता है कि हमारी अध्यक्षता विचारों को सामने रखने, वैश्विक मुद्दों को आकार देने, विभाजन को पाटने और आम सहमति बनाने में सक्षम थी। हमने ग्लोबल साउथ पर फोकस बनाए रखा। हमने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (आईएमईसी) जैसे ऐतिहासिक पहलों की शुरुआत की।''
उन्होंने इस बैठक से सामने आए पांच महत्वपूर्ण फ़ैसलों का ज़िक्र किया।
- ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट
- एक्शन प्लान ऑन ससटेनेबल डेवलपमेंट
- भ्रष्टाचार विरोध पर उच्च स्तरीय सिद्धांत
- डिजिटल इंफ्रॉस्ट्रक्चर के लिए समर्थन
- बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार