इसराइल क्या ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

इसराइल क्या ईरान के खिलाफ कार्रवाई करेगा?

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

इसराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वो ईरान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा।

इसराइल इस बात को लेकर वार्ता कर रहा है कि ईरान के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए, लेकिन वो कदम क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है।

इसराइल सरकार के प्रवक्ता एवी हाइमन ने इस बात की जानकारी दी।

एवी हाइमन ने कहा कि इसराइल ने ताजा हालात पर नज़र बना रखी है और वॉर कैबिनेट मीटिंग भी की जा रही है।

एवी हाइमन ने कहा, ''किसी भी संप्रभु लोकतंत्र की तरह हम कार्रवाई का सबसे बेहतर तरीका अपनाएंगे।''

''क्या कदम उठाया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं वो हम ही थे जो कि शनिवार, 13 अप्रैल 2024 की रात को धमाकों से बचने की कोशिश कर रहे थे। हमारे बच्चों की जान दांव पर लगी हुई थी। हमारे सिर के ऊपर मिसाइल दागे गए।''

ईरान ने शनिवार, 13 अप्रैल 2024 की देर रात इसराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे। ईरान ने इस हमले को ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए इसराइल के हमले की जवाबी कार्रवाई बताया।

हालांकि ईरान की तरफ़ से दागे गए अधिकतर हमलावर ड्रोन और मिसाइलों को इसराइल ने अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से हवा में ही मार गिराया था।

ईरान ने इस हमले को एक अप्रैल 2024 को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्यिक दूतावास पर हुए जानलेवा हमले की जवाबी कार्रवाई बताया है।

इस हमले में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी जिसमें रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेज़ा ज़ाहेदी की मौत हुई और उनके डिप्टी भी मारे गए।

इसराइल ने हालांकि ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।