हेडलाइंस

गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल होगा

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अचल कुमार जोति ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों के मतदान केंद्रों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ मतदान पुष्टि पर्ची का भी इस्‍तेमाल होगा। पहले चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर।

- चक्रवाती तूफान ओखी कमजोर पड़ा। गुजरात तट की तरफ बढ़ना जारी। रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा, तूफान  प्रभावित एक हजार एक सौ चौवन मछुआरों ने महाराष्‍ट्र, गोवा, कर्नाटक और लक्षद्वीप में विभिन्‍न बंदरगाहों पर शरण ली।

- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, दिव्‍यांगजनों की आवश्‍यकताओं के प्रति लोगों को संवेदनशील होना चाहिए।

- ईरान में चाबहार बंदरगाह के पहले चरण की शुरूआत से ईरान, भारत और अफगानिस्‍तान के बीच पाकिस्‍तान से हटकर आवागमन का रणनीतिक दृष्टि से नया मार्ग खुला।

- मध्‍यप्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी पर कई कार्यक्रमों का आयोजन।

- क्रिकेट में - विराट कोहली, कप्‍तान के रूप में छह दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने।

लक्षद्वीप को ओखी तूफ़ान से मिली राहत

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में गुजरात का विकास तेज़। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक गुजरात पहुंचे।

- भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिव्‍यांग जन अधिकार और उनकी आवश्‍यकताओं के प्रति संवेदनशील होने का आह्वान किया। अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग जन दिवस के अवसर पर उन्‍होंने राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान किए।

- ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने चाबहार बंदरगाह के पहले चरण का उद्घाटन किया। चाबहार पाकिस्‍तान से अलग  ईरान, भारत और अफगानिस्‍तान के बीच एक नया महत्‍वपूर्ण मार्ग।

- चक्रवाती समुद्री तूफान ओखी के लक्षद्वीप से उत्‍तर पश्चिम की ओर बढ़ने से वर्षा और तूफान से कुछ राहत। तूफान से सबसे अधिक प्रभावित मिनीकॉय और कालपेनी द्वीपों में राहत कार्य और दो सप्‍ताह जारी रहेंगे। तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी और केरल के कोल्‍लम में 22 मछुआरों को बचाया गया।

- मध्‍यप्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी की 33वीं बरसी पर कई सभाएं।

- क्रिकेट में टेस्‍ट कप्‍तान के तौर पर छह दोहरे शतक बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्‍लेबाज। भारत ने 7 विकेट पर 536 रन बनाकर पहली पारी घोषित की।

चक्रवाती तूफान ओखी के असर से लक्षद्वीप में भारी वर्षा

- चक्रवाती तूफान ओखी के असर से लक्षद्वीप में भारी वर्षा। चक्रवात उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ा। राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है।

- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार तेज, कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे।

- ईरान-भारत और अफगानिस्तान को जोड़ने वाले चाबहार बंदरगाह के पहले चरण का आज शुभारंभ।

- भोपाल गैस त्रासदी को आज 33 वर्ष हुए।

- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आज 2017 के राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार देंगे।

- पूर्वोत्तर भारत शीतलहर की चपेट में। हिमाचल प्रदेश का केलौंग सबसे ठंडा स्थान।