मनोरंजन

तलाक के 4 साल बाद मनीषा कोइराला मां बनेंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला कई समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर है, लेकिन अब वो जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। साल 2012 में पति से तलाक लेने के बाद अब मनीषा मां बनना चाहती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा जल्द ही एक बेबी गर्ल को गोद लेना चाहती हैं।

इस बारे में जब मनीषा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस दिसंबर तक मेरी लाइफ में सब ठीक हो जाएगा। मैं काफी समय से डिस्टर्ब थी, लेकिन सब कुछ ठीक रहा, तो मैं सोच रही हूं कि मैं एक बेबी गर्ल को गोद ले लूं। मैं बस ये उम्मीद कर रही हूं कि सब अच्छा हो। मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ उस बच्चे के ही इर्द-गिर्द घूमती रहे। मैं लाइफ के इस बेहतरीन फेस के लिए बहुत उत्साहित हूं और मैं इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।''

मनीषा, संजय दत्त की बायोपिक में नरगिस का किरदार निभाने वाली हैं। खबरों की मानें तो मनीषा को साइन करने की एक बड़ी वजह यही है कि वह खुद कैंसर पेशंट रही हैं।

मनीषा ने संजय दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनमें कारतूस, यलगार, सनम, अचानक, बागी आदि शामिल हैं।

नील की भव्य शादी के रिसेप्शन

नील की भव्य शादी के रिसेप्शन

बद्रीनाथ की दुल्हनिया के अभिनेता अपारशक्ति का साक्षात्कार

बद्रीनाथ की दुल्हनिया के अभिनेता अपारशक्ति का साक्षात्कार

वेब वर्क ने शाहरुख की रईस के प्रमोशन में दिए थे रुपये

'लाइक' के नाम पर वेब वर्क कंपनी के मालिक अनुराग गर्ग और संदेश वर्मा ने 40 हजार लोगों के साथ 260 करोड़ रुपये की ठगी की है। इसी धनराशि में से उन्होंने एक करोड़ रुपये रईस फिल्म के प्रमोशन में खर्च किए हैं। जबकि 1.15 करोड़ रुपये फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर खर्च किए गए। सुपरस्टार शाहरुख खान को भी एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि दी गई है।

शनिवार को नोएडा पुलिस ने वेब वर्क निदेशकों के फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल 11 सितंबर को उन्होंने वेबवर्क कंपनी की शुरुआत की थी।

पुलिस से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्हें बाजार से किसी कंपनी ने सोशल मीडिया ट्रेड का कोई काम नहीं दिया था। एब्लेज की तरह ही वेब वर्क भी अपने सदस्यों को लिंक भेजकर लाइक करा रही थी। कंपनी ने कुल 260 करोड़ रुपये लोगों से लिए जिसमें से 141 करोड़ रुपये सदस्यों को वापस किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है।

पुलिस से पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने बीते साल सितंबर में वेब वर्क ट्रेड लिंक कंपनी बनाने के बाद से कुल 69 हजार आईडी खोलीं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.20 करोड़ रुपये की एक ऑडी कार तथा 80 लाख रुपये की मर्सिडीज बरामद की है।

नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय शादी के बंधन में बंधे

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय 9 फरवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे। नील-रुक्मिणी का मंडप रजवाड़ा अंदाज में सजाया गया था और वैडिंग थीम रेड रॉयल रखी गई।

दोनों की शादी के दौरान की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। नील की शादी में परिवार के अलावा बॉलीवुड स्टार्स और उनके करीबी दोस्त शामिल हुई हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज गायक मुकेश के पोते और मशहूर गायक नितिन मुकेश के बेटे मुंबई में जेड ब्ल्यू मैरियट होटल में 17 फरवरी को स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे जिसमें फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

नील ने दशहरा पर जुहू के एक होटल में रुक्मिणी से सगाई की थी।

टीना मुनीम ने कई एक्टर्स से इश्क लड़ाया

अभी हाल ही में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया था कि एक समय उनके और टीना मुनीम के अफेयर के काफी चर्चे थे। इस अफवाह के कारण उनके और संजय दत्त के बीच मनमुटाव भी हो गया था।

टीना ने एक समय कई दिलों पर राज किया है। बॉलीवुड में देव आनंद उनके पहले प्यार थे, इसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनके प्यार के किस्से सुनने को मिले, लेकिन अंत में अनिल अंबानी के रूप में उन्हें सच्चा प्यार मिला। टीना और अनिल अंबानी का प्यार भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

एक भूकंप के झटके ने दोनों दिलों के तार को आपस में मिलाया था। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भूकंप के झटके से किसी का दिल कैसे मिल सकता है, तो आइए आज टीना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी प्रेम के दिलचस्प किस्से।

देव आनंद ने ही पहली बार टीना को फिल्म में लीड हीरोइन के रूप में लॉन्च किया था। ‘देश-परदेश’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म के बाद देव आनंद की सभी फिल्मों में टीना ही हीरोइन होने लगी थीं। इस बीच दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। दोनों को पार्टियों में भी साथ में देखा जाने लगा। टीना ने देव आनंद से प्यार की बात भी कबूली थी।

लेकिन, इस बीच टीना की जिन्दगी में संजय दत्त आए। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। टीना संजय को पहले से ही जानती थीं। दोनों ने साथ में ही कॉलेज की पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज के बाद दोनों के बीच मुलाकात बंद हो गई थी। इस तरह से पार्टी में काफी समय बाद मिलने की वजह से जल्द ही दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी।

कहा जाता है कि उन दिनों टीना देव आनंद के व्यवहार से खुश नहीं थीं। यही वजह है कि संजय दत्त की तरफ वो आकर्षित हुईं और उन्होंने संजय दत्त के लिए देव आनंद को छोड़ दिया। बाद में सुनील दत्त ने संजय दत्त और टीना मुनीम को लेकर एक फिल्म ‘रॉकी’ बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया।
 
बता दें कि टीना, संजय दत्त से इस कदर मोहब्बत करती थीं कि उन्होंने 'लव स्टोरी' और 'एक दूजे के लिए' जैसी फिल्में भी ठुकरा दी थी।

संजय दत्त से टीना प्यार तो बहुत करती थीं, लेकिन संजय दत्त के नशे की आदत टीना को पसंद नहीं आती थी। उन दिनों संजय अक्सर नशे में रहते थे। उन्हें ड्रग्स की भी बुरी तरह लत लग गई थी। इस वजह से टीना ने संजय दत्त से भी दूरी बना ली।
 
जिसके बाद राजेश खन्ना के साथ उनका दिल मिला। टीना मुनीम और राजेश खन्ना 'सौतन' में साथ नजर आए और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

दोनों के बारे में यह भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना के साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं। बाद में राजेश खन्ना शादी के लिए राजी नहीं हुए और टीना उन्हें छोड़कर विदेश चली गईं।

1986 में एक शादी समारोह में टीना मुनीम और अनिल अंबानी की मुलाकात हुई। टीना उस शादी के समारोह में काले रंग के कपड़े पहने हुईं थी। उस ब्लैक ड्रेस में टीना को देखकर एक नजर में ही अनिल अंबानी का उन पर दिल आ गया।
 
टीना उन दिनों एक बड़ी स्टार बन चुकी थीं। टीना का कहना है कि अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे। उस शादी में पहली मुलाकात ही उनके प्यार की शुरुआत थी। लेकिन, परिवार के दबाव के कारण अनिल टीना से मिल नहीं पाते थे। अनिल के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि एक एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। इस वजह से अनिल ने टीना से दूरी बना ली।
 
कहते हैं ना कि सच्चे प्यार को मिलने से कोई नहीं रोक सकता। यहां भी वही हुआ। 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक भयावह भूकंप आया। टीना उस समय अमेरिका में ही थीं। अनिल को भूकंप के बारे में सुनकर रहा नहीं गया और किसी तरह उनका नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने बस इतना पूछा- क्या तुम ठीक हो?  टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया।
 
अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया, उन्होंने दोबारा अनिल से संपर्क किया और इसके बाद दोनों के बीच वापस से बातचीत शुरू हो गई। बाद में परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई।

ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि टीना और उन्होंने साथ में कई फिल्में की थीं, जिसकी वजह से वो दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इस दोस्ती को लोग गलत समझने लगे। यह खबर फैलते-फैलते संजय दत्त तक भी पहुंची जिससे संजय को बहुत झटका लगा।
 
संजय एक दिन नशे की हालत में नीतू के घर पहुंचे और ऋषि और टीना के अफेयर के बारे में कहने लगे। नीतू ने उन्हें समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है टीना सिर्फ उनकी दोस्त है।
 
ऋषि कपूर ने कहा बाद में जब नीतू से मेरी शादी हुई तब जाकर लोगों की गलतफहमी दूर हुई।

ऋषि बताते हैं कि बाद में संजय और मैं इस बात को याद करके बहुत हंसते थे।

कबीर खान का फिल्म ट्यूबलाइट पर खुलासा

कबीर खान का फिल्म ट्यूबलाइट पर खुलासा

मूवी पास : 'फिफ्टी शेड्स डार्कर'

मूवी पास : 'फिफ्टी शेड्स डार्कर'

शाहरुख़ की 'रईस' की कमाई 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर जारी है। कमाई के मामले में 'रईस' ने 'काबिल' को पीछे दिया है।

25 जनवरी को रिलीज हुई 'रईस' ने चार दिन में 28 जनवरी तक भारत भर में 75.44 करोड़ की कमाई कर ली है।

फिल्म ने विदेशों में भी शुक्रवार (27 जनवरी) तक 38.14 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। रईस की अब तक की कुल कमाई (75.44 + 38.14) 113.58 करोड़ हो गई है।

कमाई की जानकारी फिल्म ट्रेड एनलिस्ट टी आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है।

'काबिल' ने तीन दिन में (27 जनवरी तक) भारत भर में 38.87 करोड़ की कमाई कर ली है। आदर्श ने 'काबिल' की विदेशों की कमाई का आंकड़ा अभी तक नहीं दिया है।

दोनों फिल्मों के तीन दिन के भारत भर के कलेक्शन के मुताबिक रईस आगे है।

पद्मावती पूर्णतया काल्पनिक किरदार है: इरफान हबीब

बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' विवादों को लेकर सुर्खियों में है। जयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे भंसाली के साथ राजपूत समुदाय के एक संगठन के लोगों (करणी सेना) ने अभद्रता की थी। जयगढ़ फोर्ट में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ करके शूटिंग भी रोक दी गई है। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की प्रेम कहानी पर आधारित है।

फिल्म के विवाद के साथ ही इतिहास में पद्मावती के किरदार को लेकर चर्चा भी जोरो पर है। जयपुर में फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर फिल्मकार संजय लीला भंसाली से मारपीट के बाद जहां बॉलीवुड के तेवर गरम हो गए हैं, वहीं करणी सेना भी अपनी बात पर अड़ी है।

इन सबके बीच प्रख्यात इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि पद्मावती पूर्णतया काल्पनिक किरदार है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पद्मावती से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं है।

प्रो. इरफान हबीब का कहना है कि इस किरदार की असलियत का इतिहास में कोई भी प्रमाण नहीं मिलता है। हबीब के मुताबिक, लेखक मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावती का जो किरदार रचा था, वह काल्पनिक है। 1540 से पहले इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। इस किरदार को 1540 में रचा गया था।

प्रोफेसर हबीब ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि पद्मावती ही नहीं, ऐसे तमाम चरित्र हैं जो काल्पनिक हैं। जिनका इतिहास में कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने बुंदेलखंड के आल्हा और ऊदल का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों भाई थे। उन पर काफी कुछ लिखा गया, लेकिन वे भी काल्पनिक हैं। ऐसे में इतना हंगामा किया जाना गलत है।

करणी सेना का आरोप था कि भंसाली अपनी फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। वे ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने के ही खिलाफ है।

भंसाली ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया। फिल्म में काम कर रहे कलाकारों रणवीर, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों ने इस घटना के लिए संगठन की निंदा की।