मनोरंजन

अमिताभ और जया अलग-अलग रहते हैं: अमर सिंह

एक समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रहे अमर सिंह ने हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल, हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा, ''जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतीक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।''

बता दें कि अमर सिंह को हाल ही में समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद का जिम्मेदार बताया जा रहा है। अपने पर लगाए गए आरोप को स्पष्ट करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मीडिया हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार बताती है, फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी का विवाद हो, अंबानी का हो या बच्चन परिवार का।

सिर्फ इतना ही नहीं अमर सिंह ने ये भी कहा, ''अंबानी परिवार वाले विवाद के दौरान लड़ाई दोनों भाइयों के बीच थी, लेकिन उसके लिए भी जिम्मेदार मुझे ठहराया। आसपास जितना भी कुछ बुरा हो रहा है, उसके लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार होता हूं।''

अब अमर सिंह के इस बयान पर अमिताभ क्या जवाब देते हैं, ये तो देखना होगा।

काला हिरण शिकार: सलमान के साथ 4 स्टार्स को पेशी का आदेश

साल 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में एक स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को 25 जनवरी को अदालत में पेश होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

अदालत में सभी गवाहों का परीक्षण पूरा होने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दलपत सिंह ने यह निर्देश दिया।  

कनकनी गांव में एक विलुप्त प्रायः काले हिरण के शिकार और अवैध हथियार रखने के मामले में सलमान खान पर जोधपुर में मुकदमा चल रहा है।

इस मामले में एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी आरोपी हैं। एक अक्तूबर 1998 को 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग में ये सभी एक्टर्स सलमान के साथ थे।
    
शस्त्र कानून के तहत सलमान पर चल रहे मुकदमे में 18 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा और उस दिन उन्हें अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है।

वीकेंड का वार में नजर आएंगे सलमान के पार्टनर

रियलिटी शो 'बिग बॉस' और सलमान खान के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। दरअसल, जल्द ही वीकेंड का वार में सलमान खान के पार्टनर इस शो में आने वाले हैं।

सलमान ने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। सलमान ने ट्विटर पर अपनी और अपने पार्टनर की जबरदस्त फोटो शेयर की है।

खबरों की मानें तो सलमान अपने पार्टनर के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। बता दें कि इस शो के जरिए दोनों कई साल बाद साथ नजर आने वाले हैं।

गोविंदा यहां अपनी कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का प्रमोशन करने वाले हैं।  फिल्म में गोविंदा के साथ आशुतोष राणा, मुरली शर्मा, मकरंद देशपांडे और हरीश कुमार भी हैं।

फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले गोविंदा ने आखिरी फिल्म 'किल दिल' की थी जो बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी।

ओम पुरी की मौत पर ड्राइवर का खुलासा

6 जनवरी को ओम पुरी की मौत वाले दिन सबसे पहले उनके ड्राइवर रामप्रमोद मिश्रा 7 बजे उनके घर पहुंचे थे। वहां पहुंच कर उन्होंने बेल बजाई थी, लेकिन जब ओम पुरी ने गेट नहीं खोला तो ड्राइवर ने अलार्म बजाया जिसके बाद सारे पड़ोसी वहां मौजूद हो गए थे और किसी तरह डुप्लिकेट चाबी का इंतजाम करके घर का दरवाजा खोला।

जैसे ही सब घर के अंदर पहुंचे थे तो सबने देखा कि ओम पुरी किचन के पास गिरे हुए थे। साथ ही उनके सिर से खून बह रहा था जिसके बाद ड्राइवर, ओम की पत्नी नंदिता और पड़ोसी उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एक अखबार से बात करते हुए रामप्रमोद मिश्रा ने बताया कि 5 जनवरी को ओम पुरी ने मिश्रा को कहा था कि 6 को वह सुबह 7 बजे तक उनके घर आ जाए क्योंकि ओम को वीजा से जुड़े किसी काम के लिए जाना था और फिर खंडाला भी जाना था। ये दोनों की आखिरी बातचीत थी क्योंकि जब अगले दिन रामप्रमोद मिश्रा ओम पुरी के घर पहुंचे थे तब ओम की मौत हो चुकी थी।

रामप्रमोद मिश्रा का कहना है कि ओम बहुत अच्छे इंसान थे और सबकी मदद करते थे। मिश्रा ने कहा, साहब ने मुझसे कहा था कि 14 जनवरी को मेरे गांव आएंगे। मैंने उन्हें कहा था कि आपका हमेशा स्वागत है। लेकिन इससे पहले कि वो आते, उनकी मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक ओम पुरी का लीवर सिकुड़ा था। जिससे ये माना जा रहा है कि उन्हें शराब पीने की वजह से ही हॉर्ट अटैक आया है। हालांकि इससे पहले जो रिपोर्ट आई थी। उसके अनुसार उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

ओम पुरी की मौत से पहले की रात के बारे में पत्नी का खुलासा

दिग्गज एक्टर ओम पुरी 6 जनवरी 2017 को दुनिया से अलविदा कह गए। उनकी मौत के 6 दिन बाद उनकी पत्नी नंदिता पुरी ने बताया कि उस दिन ओम पुरी की मौत से पहले असल में क्या हुआ था?

नंदिता ने कहा, ''हम पंकज कपूर की बेटी सना और पाहवा के बेटे मयंक की सगाई में जाने वाले थे। इससे पहले की हम वहां जाते, ओम मेरे घर आए और मेरी मां से कहा, 'क्या बुढ़िया, क्यों सड़ रही है यहां, तू भी मेरे साथ स्वर्ग चल।'

ओम ने हमें दोबारा बुलाते हुए कहा कि तुम और इशान जल्दी आ जाओ। लेकिन जब वो बार-बार बुला रहे थे तो मैंने उनसे कहा कि हम उनसे बाद में मिलेंगे, बहुत देर हो गई है, हम तुमसे कल मिलेंगे।

इशान और मुझे आज बहुत पछतावा हो रहा है कि हम उस दिन उनसे क्यों नहीं मिले?

इशान उनके साथ 8, 9 और 10 जनवरी को 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के लिए जाने वाला था और इसके बाद दोनों वहां से खंडाला जाने वाले थे।''

नंदिता ने आगे ये भी बताया कि उनका और ओम का अभी तक तलाक नहीं हुआ है और वे दोनों पति-पत्नी थे। उन्होंने कहा, ''हम बस अलग रह रहे थे। त्रिशूल उनका घर है और मेरा ससुराल।''

ओम की तारीफ करते हुए नंदिता ने कहा, ''ओम हमेशा अजनबी और पड़ोसियों की मदद करते थे, लेकिन अब जब उनके बेटे को उनकी जरुरत है, तो वो चले गए। मैं उन्हें बहुत मिस करने वाली हूं क्योंकि मुझे उनकी आदत हो गई है। मैंने उनके साथ अपने माता-पिता और बच्चों से ज्यादा समय बिताया है।''

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ओम पुरी का लीवर सिकुड़ा था जिससे ये माना जा रहा है कि उन्हें शराब पीने की वजह से ही हॉर्ट अटैक आया है।

हालांकि इससे पहले जो रिपोर्ट आई थी उसके अनुसार उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

मुंबई पुलिस का ओम पुरी की मौत में साजिश से इनकार

मुंबई पुलिस ने एक्टर ओम पुरी की मौत के मामले में किसी साजिश से इनकार किया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि अभी उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

66 वर्षीय अभिनेता शुक्रवार को ओशिवारा इलाके के अपने घर में अचेत अवस्था में पाए गए थे। उन्हें आनन-फानन में कूपर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था, लेकिन इस बारे में कोई बयान दर्ज नहीं किया गया था।

ओम पुरी के विसरा के नमूने फोरेंसिक नमूनों के लिए भेज दिए गए थे। सोशल मीडिया पर ओम पुरी की मौत को लेकर चल रही तमाम खबरों पर तो पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आधिकारिक बयान देगी।

ओम पुरी के सिर में चोट का निशान था, जो संभवत: गिरने के कारण उन्हें लगी थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि पुरी की मौत संभवत: सुबह 5.30 बजे से छह बजे के बीच हुई।

ओम पुरी की मौत पर उठे सवाल, पुलिस जाँच शुरू

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से उनकी मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं।

ऐसा बताया जा रहा था कि उनकी मौत हॉर्ट अटैक से हुई है, लेकिन मीडिया में आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनको सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उनका देहांत 6 जनवरी को हो गया था।

खबरों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है जिसके बाद पुलिस को अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार है।

अब तक ऐसा माना जा रहा था कि ओम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

खबरों की माने तो ओम पुरी जिस बिल्डिंग में रहते थे, पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के साथ-साथ वहां के लोगों से भी पूछताछ करेगी।

इसके साथ ही जल्द ओम की दूसरी पत्नी नंदिता, बेटा ईशान और एक्टर मनोज पाहवा से पूछताछ करेगी। ओम और नंदिता दोनों अलग रहते थे।

ओम 66 साल के थे और उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।

लेजेंड्री एक्टर ओम पुरी नहीं रहे (1950-2017)

बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 66 साल के थे। ओम पुरी के दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ओम पुरी ने 1976 में मराठी फिल्म 'घसीराम कोटवाल' से करियर की शुरुआत की थी। साथ ही ओम पुरी भावनी भवई (1980), सदगती (1981), अर्ध सत्य (1982), मिर्च मसाला (1986) और धारावी (1992) जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। ओम पुरी को उनकी अपरंपरागत अदाकारी के लिए खूब सराहा गया है।  

ओम पुरी भले ही अब हमारे बीच ना हों, लेकिन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए वो हमेशा अपने फैन्स के बीच मौजूद रहेंगे।

1980 में आई गोविंद निहलानी की 'आक्रोश' से ओम पुरी ने हिन्दी फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई। विजय तेंदुलकर के नाटक पर आधारित फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे। फिल्म में पुरी ने लहन्या भीखू नाम के एक आदिवासी का किरदार निभाया था। ओम पुरी को उनके अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

1983 में आई फिल्म 'अर्ध सत्य' में ओम पुरी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। ये रोल उनका अब तक का सबसे यादगार किरदार माना जाता है। ये फिल्म भी गोविंद निहलानी ने डायरेक्ट की थी। ओम पुरी पुलिस अफसर के किरदार में व्यवस्था से लड़ते नजर आए। उनकी इस अदाकारी को हिंदी सिनेमा में अभि‍नय का एक पड़ाव माना जाता है। फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए साथ ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।

1989 में आई केतन मेहता की फिल्म 'मिर्च मसाला' में ओम पुरी ने एक बहादुर बूढ़े चौकीदार का दमदार रोल अदा किया था जिसने सुबेदार के दोस्तों को मसालों के कारखाने में घुसने नहीं दिया। फिल्म में ओम पुरी के साथ स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह भी थे। इस फिल्म को महिला सशक्त‍िकरण पर बनी फिल्मों में एक खास नाम माना जाता है।

1983 में कुंदन शाह की 'जाने भी दो यारों' एक बेहतरीन पॉलिटिकल सटायर फिल्म थी। ओम पुरी ने फिल्म में अहूजा नाम के एक पियक्कड़ व्यक्ति का रोल अदा किया। यह कहानी है दो भले फोटोग्राफरों विनोद और सुधीर (नसीरुद्दीन शाह, रवि वासवानी) की, जिन्हें 'खबरदार' की संपादक शोभा (भक्ति बर्वे) खास काम सौंपती है। उन्हें बिल्डर तरनेजा (पंकज कपूर) और भ्रष्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर डिमेलो (सतीश शाह) की मिलीभगत का भंडाफोड़ करना है। एक दिन अनजाने में विनोद और सुधीर ऐसा फोटो खींच लाते हैं जिसमें तरनेजा एक आदमी का खून करते हुए नजर आ रहा है।

भीष्म साहनी के नॉवल पर बनी गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में ओम पुरी का किरदार नाथू आज भी कहीं ना कहीं लोगों के जेहन में होगा। किस तरह नाथू अपनी गर्भवती पत्नी और बूढ़ी मां को बचाने की हर संभव कोशिश करता है। 1988 में आई इस फिल्म का निर्देशन गोविंद निहलानी ने किया था।

जॉली एलएलबी 2 | गो पागल वीडियो सांग | अक्षय कुमार | सुभाष कपूर | हुमा कुरैशी

पेश है आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' से पहली बार वीडियो सांग "गो पागल"। यह फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित है, अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला अभिनीत जॉली एलएलबी 2' 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।

उत्तराखंड में विराट-अनुष्का की सगाई!

उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही सगाई कर सकते हैं।

नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी और उनकी पत्नी नीतू अंबानी समेत कई सेलेब्रटी के आने की खबर इस ओर इशारा कर रही है।

ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार को सोशल साइट्स 'इंस्टाग्राम' पर फोटो साझा की हैं। दोनों इस फोटो में मोर-मोरनी को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

होटल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को अनिल अंबानी, टीना अंबानी, अमिताभ बच्चन के साथ दो क्रिकेटर यहां आ सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को इस होटल में पहुंच सकते हैं। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में हो सकती है। फिलहाल दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।

नरेंद्रनगर थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम के अनुसार, बच्चन परिवार या अंबानी परिवार के यहां आने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। अगर होटल प्रबंधन की ओर से फोर्स मांगी गई तो उपलब्ध कराई जाएगी।