मनोरंजन

कमल हासन पॉलिटिकल पार्टी ऐलान: कमल हासन ने बनाई ‘मक्‍कल नीधि मैयम’

कमल हासन बुधवार को अभिनेता से नेता बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को आधिकारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च कर दी है। उनकी नई पार्टी का नाम 'मक्‍कल नीधि मैयम' होगा। पार्टी ऐलान के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे।

कमल हासन ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के घर से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वह अब फिल्मी सितारा नहीं, बल्कि लोगों के घरों का 'दीपक' हैं। कमल ने मदुरै जाने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''आप को चाहिए कि घरों के दीपक की तरह मेरी सुरक्षा करें।'' कमल ने मदुरै में हुई रैली में अपनी पार्टी के नाम और झंडे का ऐलान किया।

कमल ने रामेश्वरम स्थित दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस मौके पर अभिनेता ने ट्वीट किया, ''साधारण शुरुआत से महानता आ सकती है। वास्तव में यह केवल सरलता से आ सकती है। अपनी यात्रा की शुरुआत महान व्यक्ति के साधारण घर से कर के खुशी हो रही है।''

रामेश्वरम में कई 'नालाई नामाधे (कल हमारा है)' लिखे हुए कई झंडे सफेद रंग में दिखे, जिस पर काले रंग में तमिलनाडु का नक्शा बना हुआ था।

दलित नेता थोल थिरुमावलन ने पत्रकारों से कहा कि कमल और रजनीकांत तमिलनाडु में डी एम के को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा के एजेंट है। इससे पहले मंगलवार शाम मदुरै पहुंचने पर कमल का जोरदार स्वागत किया गया।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कागज के वे फूल, जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं। इस पर कमल ने कहा, ''मैं कागज का फूल नहीं हूं, बल्कि एक बीज हूं। मुझे रोपों और मैं बड़ा हो जाऊंगा।''

अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (ए आई ए डी एम के) के नेता और मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि वह स्टालिन से सहमत हैं कि ये सब कागज के फूल हैं और 'एक जीन परिवर्धित बीज हैं, जो नहीं उगेगा।'

मदुरै पहुंचने पर कमल ने पत्रकारों से कहा, ''मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा, और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा।'' कमल ने द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि से आशीर्वाद लेने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात की थी। स्टालिन भी उस वक्त वहां उपस्थित थे।

कमल हासन ने अपने गृह नगर में कहा कि, ''मैं 45 साल बाद यहां आया हूं। थोड़ा बदल गया है, लेकिन लोग नहीं बदले हैं। मैं आप सभी का बेटा हूं। आप सभी ने मुझे अब तक एक फिल्म स्टार के रूप में देखा है, अब से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं सिनेमा स्टार नहीं हूं। मैं आप सभी के घर का दीपक हूं। कृपया मुझे बचाओ और मुझे रोके रखो।''

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि यहां (तमिलनाडु) नई क्षेत्रीय पार्टियों के लिए कोई जगह है। जब तक कि वह मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों (डी एम के और ए आई ए डी एम के) से गठबंधन नहीं कर लेते। मुझे लगता है कि कमल हासन की पार्टी की संभावना बहुत सीमांत है।

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर अश्विन रविचंद्रन ने ट्विट किया है कि, एक और दिन जहां तमिलनाडु से एक और सुपरस्टार अभिनेता अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर रहा है। क्या राजनीतिक परिदृश्य बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए निर्धारित है?

कमल हासन ने 'द्रविड़' होने के नाते दक्षिणी राज्यों में एकता की वकालत करते हुए कहा था, ''यह (द्रविड़ होना) हमारी पहचान है और यह दक्षिणी राज्यों को केंद्र के साथ शक्ति देगा।''

कमल हासन ने कहा कि मुझे फिल्मों और राजनीति के बीच बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है। दोनों में ही लोगों का समर्थन जरूरी है, लेकिन राजनीति में जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। मेरे पास जो धन है, वह जनता का पैसा है।

फिशरमैन एसोसिएशन के नेता ने कमल हासन से कहा कि पिछले 4 साल में यहां की सरकार ने हमारे बारे में नहीं सोचा। यहां के मछुआरे गहरी परेशानी में हैं। यहां की जेलें खराब स्थिति में हैं। हमारे मछुआरे दोस्त हमें सुनने के लिए धन्यवाद।

कमल हासन ने कहा कि ये उनकी यात्रा की शुरुआत है। वो कलाम और गांधी से प्रेरित हैं। उन्होंने ये भी बताया कि पिछली रात उनके पास आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का फोन आया था और उन्होंने कहा कि हमेशा जनता को राजनीति से ऊपर रखना।

रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय से बात करने के बाद कमल ने मीडिया से मुलाकात की। यहां उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा की तारीख 21 फरवरी इसलिए रखी क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है।

रामेश्वरम में गणेश महल के मछुआरों से कमल हासन ने कहा कि कई राजनीतिक दल कई तरह के वादे करते हैं और जब वो वादे पूरे नहीं होते तो कई तरह के बहाने बनाने लगते हैं।

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा को दोबारा करनी पड़ सकती है शादी

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले साल 13 दिसंबर को इटली के टस्कनी शहर में स्थित बोरगो फिनोसिएतो रिजॉर्ट में शादी की थी। यह शादी इतनी गुप्त थी कि इसकी पुष्ट खबरें विराट और अनुष्का के ज्यादातर रिश्तेदारों को भी तब मिली, जब शादी हो गई। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में एक ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से संभवतः इन दोनों को दोबारा शादी करनी पड़ सकती है। असल में इन दोनों ने इटली में शादी की, लेकिन इसकी सूचना रोम स्थित भारतीय दूतावास को नहीं दी।

इसका नुकसान यह हो सकता है कि दोनों की शादी के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ सकती है। यदि ऐसा होता है तो विराट और अनुष्का को एक बार फिर से शादी (कोर्ट मैरिज) करनी पड़ सकती है। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वकील और अंबाला निवासी हेमंत कुमार ने विदेश मंत्रालय में 13 दिसंबर को एक आरटीआई लगाई। जिसके जवाब में रोम स्थित भारतीय दूतावास ने 4 जनवरी को यह जवाब दिया कि विराट और अनुष्‍का ने नियमानुसार अपनी शादी के बारे में इटली स्थित भारतीय दूतावास के मैरिज ऑफिसर को जानकारी नहीं दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमंत कुमार ने बताया कि नियमों के मुताबिक, यदि कोई भारतीय शख्स दूसरे देश में जाकर शादी करता है तो वह विदेशी विवाह अधिनियम - 1969 के तहत रजिस्टर्ड की जाती है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी विदेशी विवाह अधिनियम - 1969 के तहत नहीं हुई। ऐसे में अब देश के जिस राज्य में विराट कोहली-अनुष्का रहेंगे, वहां उन्हें उसी राज्य के नियमानुसार शादी रजिस्टर्ड करवाने के लिए दोबारा विवाह करना पड़ सकता है।

अनुसूचित जाति पर आपत्तिजनक टिप्पणी: सलमान के खिलाफ राजस्थान में प्रदर्शन

राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदर्शनकारियों ने एक सिनेमा हॉल के बाहर लगे 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के पोस्टर फाड़कर उसे आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अभिनेता सलमान खान ने एक टीवी शो में अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। इसके मद्देनजर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के कमिश्नर से सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

इस मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सभी पक्षों से अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार रोकथाम कानून 2015 के तहत एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगा है।

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद यह नोटिस जारी किया है। हरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि टीवी शो में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ने 'भंगी' शब्द का इस्तेमाल किया है जो पूरी दुनिया में फैली वाल्मीकि समाज का अपमान है।

जब सलमान खान एक टीवी शो में अपनी नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का प्रोमोशन करने आए थे, तब उन्होंने अपने नृत्यकला के बारे में बोलते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद शिल्पा शेट्ठी ने भी उसे दोहराया था।

इस बीच, शुक्रवार (22 दिसंबर) को सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हो गई है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए मसाला एंटरटेनर वाली कहानी से भरपूर है। फिल्म में एक बार फिर से भारतीय रॉ एजेंट और पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट साथ आए हैं। पिछली फिल्म 'एक था टाइगर' में जहां दोनों प्यार के लिए लड़ते हुए दिखाई दिए थे। वहीं इस बार टाइगर और जोया आतंकियों के चंगुल में फंसी नर्सों को बचाने के मिशन पर निकले हैं।

बीजेपी नेता का अनुष्का-विराट पर निशाना: हनीमून तो कश्मीर में मनाते

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर अब एक और भाजपा नेता ने निशाना साधा है। कश्मीर में बीजेपी नेता राकिफ वानी ने हनीमून के लिए विदेश जाने पर तंज भरे शब्दों में कहा है कि विराट और अनुष्का, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से 'विरूश्का' कहते हैं, हनीमून के लिए फिनलैंड जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारत में कई अन्य खूबसूरत जगहे थीं, जिन्हें ये कपल अपने हनीमून के लिए चुन सकता था। क्योंकि हनीमून के लिए कश्मीर, 'जिसे धरती का स्वर्ग कहते हैं' सबसे खूबसूरत जगह है। इसलिए उन्हें अपना हनीमून तो यहां मनाना चाहिए था। इससे हमारे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले एक भाजपा विधायक ने इटली में शादी करने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर निशाना साधा था। बीजेपी विधायक ने उन दोनों की देशभक्ति पर ही सवाल उठा दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य ने पूछा है कि विराट और अनुष्का ने भारत में शादी क्यों नहीं की? ऐसी क्या जरूरत थी कि दोनों ने इटली जाकर ब्याह रचाया। विराट और अनुष्का पर निशाना साधते हुए बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का वीडियो भी मीडिया में आया है।

इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि इस देश में भगवान राम का, कृष्ण जी का, विक्रमादित्य का और युधिष्ठिर का भी विवाह हुआ है। हमारी आपकी भी यहीं होगी, लेकिन वो विदेश गया शादी के लिए। अरबों रुपए वह यहां से कमाता है, शोहरत यहां से कमाता है और चला गया विदेश में।

आपको बता दें कि लंबे लव अफेयर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने भारतीय मीडिया से दूर जाकर इटली के मिलान शहर में सात फेरे लिए।

भारत के बाहर जाकर गुपचुप ब्याह रचाने वाले विराट-अनुष्का की शादी में सिर्फ घर वाले और करीबी ही शामिल हुए। अब 26 दिसंबर को दोनों की शादी का ग्रैड रिसेप्शन होना है। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में यह रिसेप्‍शन होगा।

बिना बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए हो गई विराट-अनुष्का की शादी

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के एक भव्य होटल में शादी कर ली। शादी समारोह को गु्प्त बनाए रखने के लिए इसे ज्यादातर लोगों से छुपा कर रखा गया और मीडिया में भी इसकी आधिकारिक जानकारी उस वक्त आई, जब शादी हो चुकी थी। अनुष्का और विराट की शादी में मेहमानों की लिस्ट बहुत छोटी थी। मुठ्ठी भर लोगों को ही विवाह में बुलाया गया था। ऐसे तमाम लोग थे जो इस मशहूर जोड़ी के शादी के साक्षी बनना चाहते थे। इन्हीं कुछ लोगों में से थीं अनुष्का शर्मा की दादी।

शादी से ठीक पहले तक अनुष्का की दादी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उनके अपने बेटे से लगभग रोज बातचीत हो रही थी, लेकिन बावजूद इसके न तो उन्हें इस बारे में कोई खबर की गई और ना ही उन्हें शादी में आमंत्रित किया गया। देहरादून के नेशविला रोल पर शीला भवन नाम से अनुष्का शर्मा का पुश्तैनी घर है जहां उनकी दादी और चाचा-चाची रहते हैं। अनुष्का की दादी के मुताबिक उन्हें शादी या सगाई से जुड़ी कोई भी खबर नहीं दी गई। उन्होंने कहा, मुझे तो जो कुछ पता चल रहा है, वो सब अखबारों में ही आ रहा है।

शादी के बाद अनुष्का की दादी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोलीं, लेकिन कहा यह जा रहा है कि उनके मन में इस बात की कसक है कि उनकी लाडली पोती ने उन्हें शादी का न्यौता तक नहीं भेजा। इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में हालांकि अनुष्का की दादी यह बोलती जरूर नजर आ रही हैं कि उनकी पोती जहां भी रहे, खुश रहे।

बिहार में पद्मावती के रिलीज पर प्रतिबन्ध

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिल्म पद्मावती के खिलाफ उतर आए हैं। इस पर ताज्जुब नहीं करनी चाहिए क्योंकि बीजेपी फिल्म पद्मावती का खिलाफ कर रही है। आखिरकार नीतीश को बीजेपी के समर्थन में उतरना ही था।

फिल्म पर जारी घमासान के बीच उन्होंने कहा है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली इस पर अपना रुख साफ करें, वरना इसे तब तक राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश पांचवें सीएम हैं, जो फिल्म की रिलीज के खिलाफ मुखर होकर बोले हैं। उनसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे (सभी भाजपा शासित राज्य) इस मसले पर अपनी राय खुल कर रख चुके हैं।

बता दें कि फिल्म की रिलीज के लिए पहले एक दिसंबर की तारीख तय की गई थी, जो कि फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है। गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह कहते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया गया कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

नीतीश का इस बारे में कहना है, ''पद्मावती पर कई लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक को इस पर अपना रुख साफ करना चाहिए। तब तक के लिए फिल्म बिहार में नहीं दिखाई जाएगी।'' नीतीश ने आगे यह भी कहा, ''रानी पद्मावती (दीपिका पादुकोण) को इसमें नाचते हुए नहीं दिखाया जाना चाहिए था।''

नीतीश के इस बयान का बिहार के कला, संस्कृति, खेल और युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ''फिल्म से जब तक आपत्तिजनक सींस नहीं हटा लिए जाते, तब कर हम इसे राज्य में रिलीज होने की अनुमति नहीं देंगे।''

17 साल बाद भारत की मानुषी बनीं मिस वर्ल्ड

चीन में हो रहे मिस वर्ल्ड 2017 के ग्रैंड फिनाले में भारत की मानुषी छिल्लर ने बाजी मारी है। भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत लिया है।

आपको बता दें कि 21 साल की मानुषी हरियाणा से हैं। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस मेक्सिको और तीसरे नंबर मिस इंग्लैंड रही।

प्रतियोगिता में मिस इंडिया मानुषी से सवाल पूछा गया था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा तनख्वाह मिलनी चाहिए और क्यों? उनका जवाब था कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से।

अब 12 जनवरी को रिलीज होगी पद्मावती

बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावती' पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए फिल्म की रिलीज में अब देरी हो सकती है।

खबर है कि फिल्म अब 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी।

पद्मावती को एक दिसंबर तक सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिलना मुश्किल लग रहा है।

अभी तक सीबीएफसी की स्कीनिंग समिति ने फिल्म नहीं देखी है। नियमों के मुताबिक, सर्टिफिकेट मिलने में 61 दिन लग जाते हैं। खबर है कि फिल्म के निर्माताओं की ओर से सेंसर को भेजे गए डॉक्युमेंट में कई तरह की कमियों की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि पद्मावती के मेकर्स की ओर से सेंसर को जो ओरिजिनल डॉक्युमेंट भेजे गए हैं, वो अधूरे हैं।

फिल्म की शुरुआत में भी अपेक्षित डिस्क्लेमर नहीं है। पद्मावती के मेकर्स ने करणी सेना को रिलीज से पहले फिल्म दिखाने के लिए भी सेंसर बोर्ड से अनुमति मांगी है। इसके लिए सेंसर बोर्ड को पद्मावती के निर्माताओं की ओर से स्पेशल स्क्रीनिंग के किए चिट्ठी लिखी गई है।

'द ग्रेट वान्टेड बाबा मुस्तकीम' में पुलिस अधिकारी के रोल में नज़र आएंगे फ़िरोज़ मार्शल

हर रास्ता आपके कदमों से होकर गुजरता है। फिरोज मार्शल बॉलीवुड की दुनिया में सिलवर स्क्रिन पर जल्द ही  एक दमदार करैक्टर में नजर आएंगे।

फिरोज मार्शल से हुई बातचीत के दौरान कई रोचक बातें उनकी जिन्दगी से जुड़ी मालूम हुई।

फिरोज मार्शल का कहना है कि इंसान को बस सोचने की जरूरत है कि उसको करना क्या है। पहले भी बहुत से कलाकारों के साथ किसी ना किसी तरह कहीं कास्टिंग तो कभी डायरेक्शन तो कभी बैक ग्राऊंड में काम करता रहा हूँ। बहुत पहले लोग मेरा मजाक भी बनाते थे, मगर ये सब मुझे हरा नही सके बल्कि लोगों ने मुझे हौंसला दिया मुझे खुद को साबित करने का और एक शख्स ने मुझे यहाँ तक लाने में बहुत मदद की। मैंने मार्शल आर्ट तो कभी कोई और फिल्ड में किस्मत को आजमाता रहा, हारता रहा, मगर हिम्मत नही हारी। बॉलीवुड में काम करना बहुत मुश्किल ही नही, आसान भी है। मैं फिल्म 'द ग्रेट वान्टेड बाबा मुस्तकीम' में एक पुलिस अधिकारी का रोल कर रहा हूँ।

फिरोज मार्शल ने कहा कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों के बीच खुद को साबित करना तब बहुत मुश्किल है, जब आप खुद मुख्य पात्र हो, इस फिल्म में राजा खान, सनी लियोनी, मलाईका अरोड़ा, राखी सावंत, रजा़ मुराद, किरन कुमार, सीमा परिहार और भी कई स्टार हैं। इसलिए इस फिल्म में खुद को साबित करना बहुत कठिन काम है। इसके लिये मुझे चुना गया है। मैं वो कार्य पूरी ईमानदारी से कर रहा हूँ। भविष्य में  भी जब जब मौका मिलेगा, करता रहूँगा। मेरे पास कुछ और भी इस समय काम है, मगर पूरा ध्यान इस वक्त इस फिल्म पर ही है।

तमिल ऐक्टर विशाल ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा था, अगले दिन जीएसटी इंटेलिजेंस के छापे पड़े

भारतीय जनता पार्टी के नेता एच राजा की आलोचना करने के एक दिन बाद ही तमिल फिल्म स्टार विशाल के प्रोडक्शन हाउस पर जीएसटी की इंटेलिजेंस टीम का छापा पड़ा है।

जीएसटी की इंटेलिजेंस टीम ने सोमवार की दोपहर को विशाल के चेन्नई स्थित ऑफिस में रेड मारी।

रेड मारने वाले अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि उन्हें रिकॉर्ड में अनियमितता की खबर मिली थी।

रेड मारने वाली टीम के अनुसार, एक फिल्म प्रोड्यूसर और वितरक होने के नाते विशाल के प्रोडक्शन हाउस के आबाकरी रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

रेड मारने वाले अधिकारियों ने ये भी कहा कि इससे पहले वो रजनीकांत की फिल्म 2.0 बनाने वाले लायका प्रोडक्शन के यहां भी छापा मार चुके हैं।

आपको बता दें कि विशाल तमिल फिल्म निर्माता परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

तमिल फिल्म 'मर्सल' को लेकर उठे विवाद में विशाल ने बीजेपी नेता एच राजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 'मर्सल' को ऑनलाइन देख पाइरेसी को प्रमोट किया है।

विशाल ने बीजेपी नेता को 'मर्सल' के फिल्म निर्माताओं से माफी मांगने की हिदायत भी दी थी।

हालांकि एच राजा ने अपनी सफाई में कहा था कि उनके पास इतना फालतू वक्त नहीं है कि वो हॉल में तीन घंटे बैठ कर फिल्म देखें।

राजा ने कहा कि मैंने 'मर्सल' फिल्म के सिर्फ विवादित क्लिप को अपने मोबाइल पर देखा था।

गौरतलब है कि 'मर्सल' के एक डायलॉग में जीएसटी का जिक्र किया गया है और इस कारण से यह फिल्म विवादों से घिर गई है। बीजेपी का कहना है कि फिल्म में सरकार की नीति को गलत तरह से पेश किया गया है।