गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में 48 घंटे में 36 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बाबा राघव दास (बी आर डी) मेडिकल कॉलेज में एक और बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है।

सीएनएन न्यूज़ 18 के मुताबिक, पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूम बच्चों की मौत हो गई है।

हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिर्फ सात बच्चों की मौत हुई है। अभी बच्चों की मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 48 घंटे में 63 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

उस मामले में आज (मंगलवार) ही बीआरडी कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को यूपी एस टी एफ ने गिरफ्तार किया है।

हालांकि, एस टी एफ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इन दोनों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।

गोरखपुर के उसी अस्पताल में एक बार फिर से बच्चों की मौत से लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोग अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जनता दल यूनाइटेड नेता और सांसद शरद यादव ने भी इस खबर पर ट्वीट किया है।