एक्टर एजाज खान ने कहा, किसी के घर में जबरदस्ती घुसोगे तो पत्थर खाओगे ही
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने फिर से एक बार ऐसा बयान दिया है जिस पर बखेड़ा खड़ा हो सकता है। एजाज खान ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पत्थरबाजों का पक्ष लेते हुए सेना को कह रहे हैं कि अगर आप दूसरों के घर में घुसोगे तो वो लोग पत्थर मारेंगे ही।
एजाज खान ने इस वीडियो को मंगलवार 13 जून 2017 को पोस्ट किया था। वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया और वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया।
बता दें कि इससे पहले भी एजाज खान अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले भी उन्होंने गौरक्षकों पर बरसते हुए एक टीवी डिबेट शो में कहा था कि अगर हिम्मत है तो हार्ले डेविडसन को भारत में बैन करके दिखाओ क्योंकि वो अपने शोरूम में खुलेआम गाय के चमड़े से बने सामान बेचती है।
एजाज खान ने ये बातें इस वीडियो में भी दोहराई हैं। कश्मीरी और पाकिस्तानी भी हमारे भाई ही हैं।
एजाज खान ने अपने इस वीडियो में उस खत का जिक्र भी किया है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई थी कि गौरक्षा के नाम पर बेगुनाह मुसलमानों का खून ना बहाया जाए। एजाज खान ने वीडियो में बताया कि पीएमओ से उनके खत का जवाब आया है कि इस तरह की गुंडागर्दी करने वालों को सजा मिलेगी।
एजाज खान ने कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थर फेंके जाने का समर्थन करते हुए कहा कि अगर आप किसी के घर में जबरन घुसेंगे तो वो लोग पत्थर तो मारेंगे ही।
बॉलीवुड एक्टर ने ये भी कहा कि कश्मीरी और पाकिस्तानी सब हमारे भाई हैं, हमें उनके साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए।
RELATED NEWS
राज कपूर: भारतीय सिनेमा का एक प्रसिद्ध शोमैन
पृथ्वीराज कपूर: भारतीय सिनेमा का एक अग्रणी
मनोज कुमार: भारतीय सिनेमा के देशभक्त
दिलीप कुमार: भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता
साहित्य का 2023 का नोबेल पुरस्कार नार्वे के लेखक यून फ़ोसा को मिला
आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला
सोशल मीडिया, ओटीटी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए क़ानून बनेगा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की?
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 2 | सीजन 1
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 1 | सीजन 1
शबाना आज़मी कार दुर्घटना में ज़ख्मी हुईं
साहित्य नोबेल पुरस्कार 2018 और 2019 की घोषणा
