कोरोना: अमरीका में ऐतिहासिक बेरोज़गारी

अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और मौतों के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ ही बेरोज़गारी भी तेज़ी से बढ़ी है।

पिछले दो हफ़्तों में अमरीका में लगभग एक करोड़ लोगों ने बेरोज़गारों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। बेरोज़गारों की इतनी बड़ी संख्या अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कोविड-19 संक्रमण अमरीकी अर्थव्यव्यवस्था को बुरी तरह चोट पहुंचा रहा है।

शुक्रवार को जारी हुए नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमरीका में मार्च के महीने में बेरोज़गारी दर 4.4 फ़ीसदी बढ़ गई। ये और बुरा होने वाला है क्योंकि ताज़ा आंकड़ों में मार्च के आख़िर की जानकारी को शामिल नहीं किया गया है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में अमरीका में बेरोज़गारी दर का प्रतिशत दो अंकों में जा सकता है।

कोरोना संक्रमण की वजह से मनोरंजन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सबसे ज़्यादा लोगों की नौकरियां गई हैं।