फ्रेंच ओपन 2022: पोलैंड की इगा स्वितेक महिला चैंपियन बनीं

पोलैंड की इगा स्वितेक ने अमेरिका की कोको गॉफ़ को सीधे सेटों में हरा कर फ्रेंच ओपन टेनिस में महिलाओं का ख़िताब जीत लिया है।

इगा ने गॉफ़ को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया।

21 वर्षीया इगा स्वितेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला एकल ख़िताब अपने नाम किया है।

2020 में भी इगा स्वितेक ने फ्रेंच ओपन का ख़िताब जीता था।

फ़ाइनल मैच में इगा स्वितेक छाई रहीं। गॉफ अपनी हार से सन्न दिख रही थीं। मैच में स्वितेक ने गॉफ को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।

यह इगा स्वितेक की लगातार 35वीं जीत भी है।