छपेंगे आधे नोट, फिर कैसे 30 दिसंबर तक खत्म होगी कैश की किल्लत?

भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि 30 दिसंबर से देश को कैश की किल्लत से निजात मिल जाएगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नए लीगल नोटों की संख्या उतनी नहीं होगी, जितनी पुराने 500-1000 के नोटों की थी।

वित्त मंत्री के मुताबिक, सर्कुलेशन में आने वाली नई करंसी की संख्या बाहर हुई 86 फीसदी की आधी यानी 43 फीसदी ही होगी। नोटबंदी के बाद करीब 15 ट्रिलियन यानी 15 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं और सरकार इस राशि के आधा या इससे थोड़ा ज्यादा नई करंसी के नोट ही सर्कुलेशन में लाएगी।