ममता की राष्ट्रपति से गुहार, भुखमरी शुरू होने के संकेत, लोगों को बचाइए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से देश की जनता को नोटबंदी और इससे पैदा हुई दिक्कतों से बचाने का अनुरोध किया।

ममता ने दावा किया कि सीबीआई का प्रयोग उनकी पार्टी को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, मैं देश के संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति से अनुरोध करती हूं कि अगर कोई सरकार अपने एकतरफा फैसलों के जरिये देश को आपदा के कगार पर ले जाती है तो संविधान संरक्षक के रूप में लोगों को संरक्षण दिया जाए और लोगों को बचाया जाए।

उन्होंने माटी उत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा, भुखमरी शुरू होने के संकेत आ रहे हैं। इसलिए लोगों को बचाइए। इससे पहले कई ट्वीट करके ममता ने केन्द्र द्वारा समय-समय पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने की मांग की।

ममता ने दावा किया कि नोटबंदी का विरोध करने पर उनकी पार्टी और नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

नोटबंदी को लेकर विरोध जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान और रोजवैली घोटाले में पार्टी विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, हम जांच के नाम पर षडयंत्र और नोटबंदी के नाम पर अत्याचार की निंदा करते हैं। पार्टी के 34 सांसदों ने साउथ एवेन्यू पर धरना दिया।