उड़ता पंजाब के रिलीज़ पर पहलाज निहलानी का सबसे बड़ा खुलासा
भारत में सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सी बी एफ सी) अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहलाज निहलानी ने बोर्ड में अपने कार्यकाल के दौरान हैरान कर देना वाला खुलासा किया है। पूर्व सी बी एफ सी अध्यक्ष ने यूट्यूब चैनल लहरें टीवी को साक्षात्कार देते हुए कहा है कि पिछले साल (2016) रिलीज हुई फिल्म 'उड़ता पंजाब' को पास नहीं करने का सरकार की तरफ से उनके ऊपर दवाब था।
भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ कहा था कि फिल्म पास नहीं होनी चाहिए। पूरे इंटव्यू को यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कह रहे हैं कि मंत्रालय ने उनसे 'उड़ता पंजाब' पास नहीं करने को कहा था।
उन्होंने आगे कहा, ''मुझ पर बहुत जगह से फिल्म को पास नहीं करने का दवाब था। मंत्रालय ने भी मुझसे फिल्म को पास नहीं करने के लिए कहा था। खुद पंजाब सरकार (अकाली दल और बीजेपी गठबंधन सरकार) से फिल्म को लेकर आदेश दिए गए कि फिल्म पास नहीं होनी चाहिए। सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष रहने का नाते मुझ पर जो चार्ज था उसके नियम-कायदों को देखते हुए फिल्म को पास किया।''
गौरतलब है कि पहलाज निहलानी ने सी बी एफ सी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ये खुलासे किए हैं। इससे अब मौजूदा मोदी सरकार की छवि पर अब सवाल उठने लगे हैं।
बता दें कि बीते साल 'उड़ता पंजाब' को लेकर पंजाब में राजनीतिक घमासान पैदा हो गया था। अप्रत्यक्ष रूप से इसकी वजह 2016 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव थे।
इसकी वजह यह थी कि फिल्म में पंजाब में फैले ड्रग्स को लेकर दिखाया गया कंटेंट कहीं ना कहीं पंजाब के ड्रग्स नुमा चेहरे को बेनकाब कर रहा था। उस दौरान फिल्म को लेकर सूबे की सत्ता पक्ष अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार की भी नींद उड़ गई थी। फिल्म की वजह से पंजाब में वोट बैंक पर कोई आंच ना आए इसलिए इसे बैन करने के लिए भी खासा दवाब बनाया गया था।
खुद सूबे की अकाली दल और बीजेपी गठबंधन सरकार ने सी बी एफ सी से ये कहकर फिल्म को बैन करने की मांग की थी कि इसमें पंजाब की गलत छवि पेश की गई है।
हालांकि तब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने अकाली दल पर फिल्म बैन करने की मांग पर निशाना साधा था। आम आदमी पार्टी ने भी आरोप लगया था पंजाब में चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए फिल्म को राजनीतिक कारणों से रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि 2016 के चुनाव में कांग्रेस ने अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को बुरी तरह से परास्त किया था।