राहुल गांधी ने 'लीडर ऑफ अपोज़िशन' का मतलब समझाया
राहुल गांधी ने 'लीडर ऑफ अपोज़िशन' का मतलब समझाया
बुधवार, 26 जून 2024
भारत में कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं।
राहुल गांधी ने बुधवार, 26 जून 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लीडर ऑफ अपोज़िशन (एलओपी) का मतलब समझाया।
राहुल गांधी ने कहा, "देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के नेताओं का मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।''
"मुझ से किसी ने पूछा मेरे लिए लीडर ऑफ अपोज़िशन (एलओपी) का क्या मतलब है? एलओपी आप की आवाज़ है, आप का औज़ार है। जो भी आपके दिल में भावना है, समस्याए हैं एलओपी के माध्यम से मैं लोकसभा में आपके लिए उठाऊंगा।''
राहुल ने कहा, "हिंदुस्तान के ग़रीब लोग, दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान और मज़दूर मैं आप का हूं। संविधान से आप की रक्षा होती है। जहां भी सरकार ने संविधान पर आक्रमण किया, संविधान को दबाने की कोशिश की। वहां पूरे दम से संविधान की हम रक्षा करेंगे। मैं आपका हूं, आप की आवाज़ संसद में उठाएंगे।''