रिसर्च: पेट में दर्द भी बच्चों में कोरोना का लक्षण हो सकता है

ब्रिटेन की एक रिसर्च के मुताबिक डायरिया, उल्टी और पेट में मरोड़े भी बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं।

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की टीम बच्चों में कोरोना वायरस को लेकर रिसर्च कर रही है। उनका कहना है कि इससे कोरोना के लक्षण पता करने में मदद मिलेगी।

फिलहाल ब्रिटेन में बुखार, खांसी और गंध या स्वाद ना आना कोरोना वायरस के लक्षण माने गए हैं। भारत में भी इन्हें कोरोना वायरस के लक्षणों की सूची में डाला गया है।

यूएस सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ने पहले ही उल्टी, मितली और डायरिया को कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों की सूची में डाला है।

इस रिसर्च में करीब 1000 बच्चे शामिल थे। मेडआरकाइव में प्रकाशित इस शोध के मुताबिक 992 बच्चों में से 68 में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी मिली।

68 में से 13 बच्चों को डायरिया, उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत पाई गई।