शशिकला ने पलानीसामी को अपना उत्तराधिकारी बनाया, सेल्वम समेत कई नेता पार्टी से बर्खास्त
भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला को चार साल की सजा सुनाने के बाद पार्टी ने शशिकला के करीबी ई पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना है। साथ ही, तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को पार्टी ने निकाल दिया गया है।
इतना ही नहीं, शशिकला ने पनीरसेल्वम का साथ देने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री के पांडिराजन और अन्य तीन नेताओं को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
कोर्ट के फैसले के बाद भी शशिकला के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बावजूद शशिकला ने रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तय की। बैठक में ई पलनिसामी को विधायक दल का नेता चुना गया।
इसके अलावा पनीरसेल्वम की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता खत्म करने का ऐलान कर दिया गया। इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री के पांडिराजन के अलावा पीएच पांडियन, एन विशवानाथन और वरिष्ठ नेता सी पोन्नैयन को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया ।
आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को दोषी ठहराये जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दीपा पेरावई मंच ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर इसका स्वागत किया। दीपा पेरावई तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार के समर्थकों का मंच है। पेरावई के पुडुचेरी इकाई के संयोजक पी एम भास्कर ने कहा, यह एक अभूतपूर्व फैसला है और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने लोकतंत्र को तहस-नहस करने की शशिकला की मंशा को चूर-चूर कर दिया है।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला और अन्य को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपति के मामले में दोषी करार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 20 साल लंबे इंतजार का फल मिला है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किस दल ने भ्रष्टाचार किया है, अदालत कड़ा रूख अपनाएगी। जनता पार्टी के तत्कालीन प्रमुख के रूप में इस संबंध में 1996 में पहली शिकायत दर्ज कराने वाले स्वामी ने कहा, हम इसके लिए 20 साल लड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा वी के शशिकला को दोषी ठहराए जाने के कुछ ही मिनटों बाद अन्नाद्रमुक ने पार्टी महासचिव का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जयललिता का बोझ अपने ऊपर उठाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को आज दोषी करार दिया। न्यायालय ने 19 साल पुराने मुकदमे में उन्हें बरी करने वाले कनार्टक हाई कोर्ट के फैसले को दरकिनार कर दिया। इस मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता भी आरोपी थीं।
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने वीके शशिकला को दोषी करार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव से अनुरोध किया कि वह तमिलनाडु में स्थिर सरकार बनाने की दिशा में कदम उठाएं। स्टालिन ने कहा, लंबे समय के बाद न्याय हुआ है, करीब दो दशक के बाद। यह ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि नेताओं को सार्वजनिक जीवन में कैसा होना चाहिए।
वी के शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद तमिलनाडु में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चेन्नई से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिजॉर्ट में पुलिस की मौजूदगी खासतौर पर बढ़ा दी गई। शशिकला को समर्थन देने वाले विधायक पिछले कुछ दिनों से यहीं रह रहे हैं। शशिकला खुद भी रात को रिजॉर्ट में ही रूकी थीं। चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में पुलिस सड़कों पर अधिक चौकसी बरतते दिखी।