श्रीदेवी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट: बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई, खून में शराब मिली
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है।
यू ए ई (UAE) के अखबार खलीज टाइम्स ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है।
समाचार एजेंसी ए एन आई ने भी श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी की है। इसमें श्रीदेवी की मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने को बताया गया है।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के भी अंश मिले हैं। इसके साथ ही खलीज टाइम्स ने डॉक्टरों के हवाले से इस बात को भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत में साजिश का कोई एंगल नहीं है। दुबई में श्रीदेवी के रिश्तेदार कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने में लगे हैं। इनमें दुबई स्थित भारतीय काउंसलेट से श्रीदेवी के पासपोर्ट को कैंसिल करना भी शामिल है। श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश का मिलना इस बात को साबित करता है कि उन्होंने शराब पी रखी थी।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाथरूम में उन्हें चक्कर आया, इसके बाद वो बाथटब में गिर पड़ीं। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, बाथटब में डूब कर ही उनकी मौत हुई।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी अपना बैलेंस खो बैंठी और बाथटब में गिर पड़ीं। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी के शव को शव लेपन गृह ले जाया गया है। भारत भेजे जाने से पहले श्रीदेवी के शव पर केमिकल का लेप लगाया जा रहा है ताकि शव खराब ना हो। दुबई पुलिस ने इस केस को अब सरकारी वकील को ट्रांसफर कर दिया है। दुबई पुलिस अब इस केस से जुड़ी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेगी।
श्रीदेवी को 'चांदनी', 'खुदा गवाह', 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज' जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 15 साल बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 'मॉम' 2017 में आई थी।
श्रीदेवी के निधन की फोरेंसिक रिपोर्ट
श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट