गंगासागर मेले में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत
मकर संक्रांति पर पुण्य स्नान के बाद स्टीमर पर चढ़ने की होड़ में 7 गंगासागर तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए। मारे गए लोगों में 6 महिलाएं और एक बच्चा है। हालांकि प्रशासन ने पांच श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि की है।
भारत के प्रान्त पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप पर हर साल मकर संक्रांति के मौके पर गंगासागर मेले का आयोजन होता है। रविवार शाम करीब 5.30 बजे कचूबेड़िया में पांच नंबर लंच घाट के पास तीर्थयात्री स्टीमर पर चढ़ने के लिए बैरिकेड के पहले कतार में खड़े थे। कोलकाता लौटने के लिए काफी समय से खड़े लोगों का धैर्य टूट गया। एक साथ स्टीमर पर चढ़ने की होड़ में बैरिकेड टूट गया और भगदड़ मच गई।
भगदड़ की चपेट में आने से गंगासागर से टीएमसी विधायक बंकिम हाजरा भी घायल हुए हैं। उन्हें रुद्रनगर अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि दो दिन में गंगासागर में कुल 16 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
जिला प्रशासन के मुताबिक, नौसेना के गोताखोरों की मदद ली जा रही है। नदी में गिरे लोगों की तलाश जारी है।
पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, नदी में भाटा का समय था। स्टीमर पर बैठने की होड़ की वजह से यह हादसा हुआ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल में भगदड़ के दौरान लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजन के साथ है। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी।
एक दिन पहले ही भारत के प्रान्त बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति पर आयोजित पतंजबाजी उत्सव में शामिल होकर नाव से लौट रहे लोगों के साथ हादसा हो गया था। इसमें 24 लोगों की डूबने से मौत हो गई।