11 मार्च के बाद अगर अपमान न हो तो फिर साथ में ही रहेंगे: शिवपाल यादव
मुलायम सिंह यादव के भाई और जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार शिवपाल यादव ने बुधवार को कहा कि यदि 11 मार्च के बाद उनका अपमान नहीं हुआ तो फिर साथ में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहा हूं तो फिर सपा में ही हूं। 11 मार्च के बाद अगर अपमान और उपेक्षा न हो तो फिर साथ में ही रहेंगे।'
शिवपाल यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं जहां कांग्रेस के उम्मीदवार लड़ रहे हैं, वहां नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन यदि नेताजी चाहेंगे तो मैं जाऊंगा और सपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ही जसवंतनगर सीट से जीतता आया हूं। इस बार कुछ लोग बीजेपी के साथ मिलकर और साजिश कर के मुझे हराने में लगे हुए थे। ये लोग अवैध कामों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चाहता हूं कि नेताजी का सम्मान हो। मैं नेताजी के साथ हूं, उनका जो आदेश होगा वो ठीक है।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि कुछ बड़े लोगों के इशारे पर डीएम-एसएसपी ने शांत पूर्ण पोलिंग बूथ (जसवंतनगर सीट) पर लाठी चार्ज करवाया था।