यूपीटीईटी 2018 : परीक्षा में धांधली का भंडाफोड़, 39 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में रविवार को दो पालियों में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2018) आयोजित की गई जिसमें कई स्थानों पर धांधली की कोशिशें की गईं। किसी जिले में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया। कहीं दूसरे की जगह परीक्षा देते फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए। पूरे उत्तर प्रदेश में परीक्षा में धांधली से जुड़े मामलों में कुल 39 लोग गिरफ्तार किए गए।

परीक्षा की पहली पाली में ही सबसे बड़ा खुलासा एसटीएफ ने मुरादाबाद में किया। एसटीएफ की बरेली इकाई ने मुरादाबाद के मझोला थाना स्थित वी के एस पब्लिक स्कूल में एक सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। वे रुपये लेकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे।

इलाहाबाद में क्राइम ब्रांच ने अत्याधुनिक स्पाई माइक की मदद से नकल कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए तीन छात्राओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह झूंसी, नैनी, सिविल लाइंस और जार्ज टाउन में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

हरदोई में पुलिस ने पांच सॉल्वर व तीन मास्टरमाइंड पकड़े। पांच थानों की पुलिस ने खुफिया तंत्र के साथ मिलकर इन सभी को दबोचा।

उरई जिले में भी एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। वह डी वी सी के परीक्षा केंद्र में दूसरे अभ्यर्थी की कॉपी लिख रहा था। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह बुलंदशहर में तीन सॉल्वर समेत पांच लोग धरे गए। तेजेन्द्र पुत्र देवेन्द्र निवासी सलेमपुर, कपिल पुत्र ब्रह्मवीर निवासी सलेमपुर तथा बबलू पुत्र रामजी लाल निवासी अलीगढ़ को पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते गिरफ्तार किया। तीन अभ्यर्थियों की आयु संदिग्ध पाए जाने पर जांच के आदेश दिए गए।

फिरोजाबाद में इस्लामिया इंटर कालेज में दो मुन्ना भाई दबोचे गए। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसी जिले के ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज से एक छात्र उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गया। उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर श्रावस्ती जिले में दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक महिला लेखपाल को गिरफ्तार किया गया। वाराणसी में भी एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया तो भदोही में
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

मिर्जापुर में अभ्यार्थियों का फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र सत्यापित करने के आरोप में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी नगर के बसंत विद्यालय इंटर कालेज केंद्र से हुई।

कौशाम्बी में एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। बिजनौर में एक व्यक्ति को फर्जी प्रश्न पत्र बेचते गिरफ्तार किया गया।