डोनाल्ड ट्रंप क्या राष्ट्रपति अभियान के तहत आगे रैलियां करते रहेंगे?
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर राष्ट्रपति बाइडन ने क्या कहा?
रविवार, 14 जुलाई 2024
राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा की है।
पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए हमले के बाद बाइडन ने सभी अमेरिकियों से एकजुट होकर इस तरह की हिंसा की निंदा करने की अपील की है।
हमले के एक घंटे के अंदर जारी एक बयान में, बाइडन ने कहा, "हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए। यह बहुत ग़लत है।''
बाइडन ने कहा, "हम ऐसा होने की इजाज़त नहीं दे सकते। हम इसे माफ़ नहीं कर सकते।''
बाइडन ने कहा, "यह सुनकर आभारी हूं कि वह (ट्रंप) सुरक्षित और स्वस्थ हैं। मैं उनके, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के भी आभारी हैं।''
डोनाल्ड ट्रंप के परिवार ने हमले के बाद क्या प्रतिक्रिया दी?
रविवार, 14 जुलाई 2024
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने पिता पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।
इवांका ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई बेवजह हिंसा में मेरे पिता और अन्य पीड़ितों के लिए आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।''
इवांका ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी क़ानून प्रवर्तन अधिकारियों का उनके त्वरित ऐक्शन के लिए आभारी हूं।''
"मैं अपने देश के लिए लगातार प्रार्थना करती रहूंगी। मैं आपसे प्यार करती हूं पापा, आज और हमेशा।''
वहीं ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी पिता पर हुए हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से हमले के बाद की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में ट्रंप के चेहरे पर ख़ून दिखाई दे रहा है और उनकी मुट्ठी हवा में है।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि वे अमेरिका को बचाने के लिए लड़ना कभी बंद नहीं करेंगे।
इसके अलावा ट्रंप की बेटी, टिफ़नी एरियाना ट्रंप ने भी अपने पिता के जीवित रहने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया।
टिफ़नी ने कहा, "राजनीतिक हिंसा कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती।''
"जैसा कि आपने आज देखा, मेरे पिता एक योद्धा हैं और वे आपके और अमेरिका के लिए लड़ते रहेंगे।''
डोनाल्ड ट्रंप क्या राष्ट्रपति अभियान के तहत आगे रैलियां करते रहेंगे?
रविवार, 14 जुलाई 2024
डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के एक वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मूर ने सीक्रेट सर्विस की तैयारियों पर सवाल खड़े किये हैं।
स्टीफन मूर का कहना है कि इस बात पर सवाल हैं कि सीक्रेट सर्विस कितनी तैयार थी?
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कार्यक्रम 'वीकेंड' में बात करते हुए स्टीफन मूर ने ट्रंप के साथ हुई घटना को डरावना बताया। स्टीफन मूर ने कहा, "इससे हम सब सदमे में हैं।''
स्टीफन मूर ने कहा, "मुझे अपने सहयोगी से यह संदेश मिला कि ट्रंप को गोली मार दी गई है। यह ख़बर सुनकर मेरा दिल बैठ गया। मैं यह पूछने से भी डर रहा था कि क्या वे ठीक हो जाएंगे।''
स्टीफन मूर ने ट्रंप पर हुए हमले को लेकर कहा, "वीडियो से ऐसा लग रहा था कि गोली केवल उन्हें छूकर निकली है। लेकिन डरावनी बात ये है कि अगर गोली एक इंच भी उनके सिर की तरफ़ लगती तो यह एक हत्या होती."
स्टीफन मूर कहते हैं कि निश्चित रूप से ट्रंप को और भी ज़्यादा सुरक्षा की ज़रूरत है. अब इस बारे में बहुत पूछताछ हो रही है कि क्या सीक्रेट सर्विस पूरी तरह से तैयार थी।
क्या आगे रैलियां करते रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप?
रविवार, 14 जुलाई 2024
ब्रिटेन के सुधारवादी नेता और लंबे समय तक डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे निजेल फ़राज से पूछा गया कि इस घटना का राष्ट्रपति पद की रेस पर क्या असर पड़ेगा?
निजेल फ़राज ने कहा, "ट्रंप बड़ी रैलियों के ज़रिये ही जीते हैं और सांस लेते हैं। कभी-कभी वे यह कहते भी हैं कि उनकी रैलियों में कभी 10 हज़ार की भीड़ आती है तो कभी 50 हज़ार लोग शामिल होते हैं।''
"यह वो ऊर्जा है जो लोगों में फ़ैलती है और इससे ट्रंप को वोट मिलता है।''
जब फ़राज से पूछा गया कि क्या ट्रंप आगे भी रैलियां करते रहेंगे? उन्होंने कहा, "जितना मैं जानता हूं, ट्रंप बिना किसी परवाह के आगे बढ़ते रहेंगे।''
इससे पहले फ़राज ने ट्रंप को लेकर बयान दिया था कि वे उनपर हुए हमले से चिंतित ज़रूर हैं लेकिन हैरान नहीं है।