दिल्ली अब 'क्राइम कैपिटल' कही जाने लगी है : आर एस यादव

समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रमुख महासचिव एवं प्रवक्ता आर एस यादव ने दिल्ली की केजीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में प्रशासन का नागरिकों के हितों के प्रति गैर-जिम्मेदारी का रवैया इतना बुरा है कि दिल्ली अब 'क्राइम कैपिटल' कही जाने लगी है। यहां महिलाओं के साथ हर घड़ी छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध होते रहते हैं, बच्चों को भेड़-बकरी की तरह ठूंसकर बिना लाइसेंस वाली स्कूल वैन सड़कों पर कानून को रौंदती हैं।

समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रमुख महासचिव एवं प्रवक्ता आर एस यादव ने कहा कि आंधी से यहां विश्व की सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली मेट्रो 3-4 घंटे तक हजारों यात्रियों को परेशानी में फंसाकर बेबसी के प्लेटफार्म पर ला पटकती है।

उन्होंने कहा कि और तो और ट्रैफिक लाइटों पर गाड़ियों को पंक्चर या फिर उनके शीशे तोड़कर लूट के सौदागर जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करते हैं और दिल्ली-एनसीआर में हजारों लोगों की अपनी गाढ़ी कमाई से खरीदी गई गाड़ियों को चंद चोर बगल के राज्य में धड़ल्ले से बेचते रहते हैं। यह देश की राजधानी की सच्चाई है।

आर एस यादव ने कहा कि सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगा कर भी इन हालात को बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता था, पर ऐसा नहीं हुआ। और अब जब यह सब होने के हालात बन गए तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 'कौन बड़ा' की तकरार शुरू हो गई है।

आर एस यादव ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि याद रखिए, जनता 'जनार्दन' होती है, वो सब कुछ देखती है। वो 'सही समय आने पर सही न्याय' करती है, जैसा उसने कर्नाटक में किया। वहां भाजपा की नीतियों को बहुमत हासिल नहीं होने दिया और कांग्रेस को भी जता दिया कि पिछड़ों का आगे बढ़कर हाथ नहीं पकड़ने से सत्ता कैसे हाथ से फिसल जाती है!

आर एस यादव ने आगाह करते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र में भाजपा को भी यहां की जनता की ताकत को समझना पड़ेगा और यहां के हाल सुधारने के लिए ठोस कदम जल्दी उठाने पड़ेंगे वर्ना परिणाम भुगतने की तैयारी कर लें।