बिहार / झारखण्ड

बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स ने मीसा भारती पर जुर्माना लगाया

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राजद सांसद मीसा भारती पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल मंगलवार को मीसा को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हो सकीं।

जानकारी के मुताबिक, उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे। आयकर विभाग ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया है जिसके तहत उन्हें 12 जून को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है। मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्‍त मांगा था।

7 जून को मीसा के पति शैलेष को भी आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है।

इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया थ्‍ाा, लेकिन वो पेश नहीं हुईं।

दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी द्वारा मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तारी किया था।

मीसा और शैलेश को 6-7 जून को आयकर अधिकारियों के पास जाकर उनके सवालों के जवाब देने को कहा गया था।

राजद सांसद मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

बिहार में पेट्रोल पंप लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं

बिहार में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 4 लाख 96 हजार रूपये लूट लिये।

लूट के दौरान अपराधियों ने पंप कर्मी को गोली मार दी जिसे इलाज के लिेये गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार के देर रात भोरे थाना क्षेत्र के मुराडीह के समीप मीरगंज भोरे रोड में घटी।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पहले भोरे के मुराडीह स्थित हरिश्चंद्र पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग की और उसके बाद वहाँ कैश काउंटर में रखे 4 लाख 96 हजार रूपये लूट लिये। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पंप कर्मी धर्मेन्द्र बैठा को गोली भी मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हथुआ एसडीपीओ इम्तियाज़ अहमद, भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय सिंह के मुताबिक, उनके घर में शादी समारोह था। घर के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे। तभी हथियार बंद अपराधियों ने उनके पंप से फायरिंग कर करीब 5 लाख रूपये लूट लिये।

नवादा पुलिस को छापेमारी में मिले कारबाईन, पिस्टल और कारतूस

नवादा पुलिस को जिले में हो रही अपराध की वारदातों के बीच सफलता मिली है। लगातार दो दिनों से हो रही डकैती की घटना के बाद मंगलवार की सुबह नवादा पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला।

गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोनावां ग्राम में देवी मंदिर के पास स्थित विकास कुमार उर्फ कैलू के घर पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस को काफी मात्रा में हथियार, कारतूस, शराब और गांजा मिला।

नगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में विकास कुमार उर्फ कैलू के घर से 2 देशी कार्बाइन, 3 देशी पिस्टल, 9 ज़िंदा कारतूस, 24 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 2 किलो के लगभग गांजा बरामद किया गया है।

कैलू पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नगर थाना में विकास कुमार उर्फ कैलू के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया जा रहा है।