बिहार / झारखण्ड

गया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया

बिहार के गया के वजीरगंज में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वजीरगंज के जमुआवा की घटना है। पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार किया।

मृतक रामदेव मांझी उम्र 40 वर्ष पिता चंद्र मांझी जमुआवा के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, मृतक रात्रि को करीब नौ बजे अपने एक घर से खाना खाने के बाद पत्नी मनोज देवी के साथ दूसरे घर में सोने के लिए जा रहा था। यह उसका प्रतिदिन का रूटीन था। बीच में ही पहले से घात लगाए विरोधियों ने पीछे से सीने में तीन से चार गोली मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लि‍ए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के एक समूह ने आरोपितों के घर को घेरकर सभी को पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस बीच आरोपित अपने छत से जमकर पत्थरबाजी की जिसमें गांव के कृष्णा राजवंशी सहित अन्य लोग जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार, हत्या के बाद मृतक के समर्थकों ने विरोध में पूरे रात सड़क जाम रखा। जमुआवा में मुख्य सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस करीब तीन बजे सुबह में काफी मशक्कत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शव को अपने कब्जे में कर सकी।

आईबीटीएन मीडिया नेटवर्क के लिए गया से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट।

आने वाले लोक सभा चुनाव में महाभारत के अर्जुन जैसे महारथी साबित होंगे युवराज तेजस्वी: अवधेश कुमार

वजीरगंज (गया), आने वाले लोकसभा-विधान सभा के चुनाव में लालू पुत्र तेजस्वी महाभारत के अर्जुन के समान महारथी साबित होंगे जिसका विजय पताका दिल्ली तक फहराया जायेगा।

उक्त बातें वजीरगंज विधायक सह पूर्व पशुपालन मन्त्री अवधेश कुमार सिंह ने बुधवार को वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर पंचायत अन्तर्गत अयोध्यापुर गाँव स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 से मलठिया-देवाचक सड़क मार्ग के उद्घाटन समारोह के दौरान जन सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लालू जी को साजिश के तहत फंसाकर जेल भेज दिया एवं कई रोगों से ग्रस्त लालू जी को मारने का प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन यह साजिश कभी कामयाब नही होगा एवं आने वाले चुनाव की लड़ाई में महागठबंंधन की सरकार बनेगी।

वजीरगंज प्रखंड की समस्याओं के बारे में उन्होंने बताया कि वजीरगंज क्षेत्र हमेशा से उपेक्षित रहा है। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी वजीरगंज क्षेत्र का दो टुकडों में बाँटने के कारण इसका समुचित विकास नही हो पाया था ,लेकिन वजीरगंज का अपना विधान सभा क्षेत्र होने से विकास का दौर शुरू हो गया है और बहुत जल्द ही वजीरगंज प्रखंड की सभी समस्याओं के समाधान के लिये प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि पतेड मंगरावा पंचायत के महादलित गाँव झबलपुर में आज़ पुल का शिलान्यास किया गया है। यह गाँव वर्षों से उपेक्षित रहा है, लेकिन अब सभी जगहों पर पक्की सड़क एवं बिजली की समुचित  सुविधा सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन पुनावा पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष कुमार रूपेंद्र प्रताप ने किया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह, विधायक पुत्र शशि शेखर सिंह, पतेड मंगरावा मुखिया कृष्णा यादव, विशुनपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सतीश सिंह, राकेश सिंह, आनंद मिलिंद, अरुण यादव, जतन यादव, जावेद खाँ आदि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनता मौजूद थे।

आईबीटीएन मीडिया नेटवर्क के लिए गया से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट।

बिहार: मोतिहारी में पुल से नीचे गिरते ही बस में आग लगी, 6 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही ए सी बस गुरुवार शाम पूर्वी चम्पारण के कोटवा के समीप पुल से नीचे गिर गई और उसमे भीषण आग लग गई। हादसा एन एच-28 पर बेलवा चौक के समीप हुआ। दुर्घटना में छह यात्रियों के जिंदा जलने की आशंका है। बस का शीशा तोड़कर निकले लोगों के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 27 से 30 लोग सवार थे। इनमें से देर रात तक आठ के निकलने की सूचना मिली। बाकी बचे 20 लोगों के बारे में तरह-तरह की चर्चा है। दूसरी ओर प्रशासन ने एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है।

मोतिहारी के डी एम रमण कुमार ने बताया कि अभी कोई शव नहीं मिला है। एस डी आर एफ व एन डी आर एफ के सहयोग से जली बस और एन एच किनारे के गड्ढे में तलाश की जा रही है। एफ एस एल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और बस पुल से नीचे जा गिरी। बस के गिरते ही उसमें आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। तब तक बस के अंदर बैठे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डी एम रमण कुमार, एस पी उपेन्द्र शर्मा, डी आई जी ललन मोहन प्रसाद, विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह पहुंच गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तिरहुत कमिश्नर एच आर श्रीनिवास, आई जी सुनील कुमार सहित आला अफसर और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इधर, मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल राज डेली सर्विस की बस गुरुवार दोपहर दो बजे यहां से चली। बस स्टैंड से निकलकर रास्ते में चालक ने डीजल भी डलवाया। पेट्रोल पंप के नोजल मैन के मुताबिक, 48 सीट वाली बस में लगभग ढाई दर्जन लोग बैठे थे। हादसे में घायल एक यात्री अमित ने बताया कि बस चालक गाड़ी पलटने के बाद शीशा तोड़ कर बाहर निकला। उसके बाद उसका पता नहीं चला। अमित के अनुसार, उनके पीछे एक महिला श्रुति भी बाहर निकलीं। एक अन्य घायल यात्री समस्तीपुर के संजीव कुमार (35) ने बताया कि बस स्टाफ की बात से लग रहा था कि कुछ सीटों की बुकिंग मुजफ्फरपुर से थी, वहीं कुछ लोग गोपालगंज से बस में बैठने वाले थे।

कोटवा में बस हादसे के बाद मची अफरातफरी से चकिया से लेकर गोपालगंज तक एन एच-28 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सड़कों पर गाड़ियां फंसी रहीं। तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर अतुल कुमार व आई जी सुनील कुमार ने पहल करके रात 8 बजे जाम समाप्त कराकर पीपराकोठी-गोपालगंज एन एच पर वाहनों का परिचालन शुरू करवाया।

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एच एन श्रीनिवास ने बताया, पूर्वी चम्पारण के कोटवा में हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि बस का परमिट मुजफ्फरपुर से जारी नहीं किया गया था। आशंका है कि टूरिस्ट परमिट पर बस चलाई जा रही थी। इस मामले की जांच की जा रही है।

वहीं मोतिहारी के एस पी उपेन्द्र कुमार ने बताया, बस दुर्घटना में अब तक कोई मौत नहीं हुई है। किसी प्रकार की आशंका को दूर करने के लिए एन डी आर एफ व एस टी आर एफ की टीम को भी बुलाया गया है। मुजफ्फरपुर से बस में 13 ऑनलाइन बुकिंग की गयी थी। 27 ऑनलाइन बुकिंग गोपालगंज से थी। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के अनुसार, कई महीने पहले दिल्ली जाने वाली बसों के लिए परिवहन विभाग ने अलग से कई मानक बनाए थे। परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के डी टी ओ और परिवहन सचिव का आदेश जारी किया था। दिल्ली जाने वाली सभी बसों की हर रोज जांच होनी है। विभागीय मानकों को पूरा करने वालों को ही बस आगे बढ़ाने की इजाजत दी जानी थी। मगर मुजफ्फरपुर सहित किसी जिले में इसका पालन नहीं किया गया। इसी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ट्रांसपोर्टर निरंकुश होते जा रहे हैं। प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार से हर रोज दिल्ली के लिए कम से कम चार से पांच सौ बसें रोज जा रही है। इसे सख्ती से पालन कराना होगा।

बिहार: प्राइवेट आवासीय स्‍कूली बच्‍चे कतार लगा कर रहे खुले में शौच

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चंपारण जिले में आए और यह कह कर चले गए कि बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। लेकिन जिस तस्वीर से हम आपको रुबरु करा रहे हैं, वो तस्वीर भी बिहार की ही है और 'स्वस्छ भारत निर्मल भारत' के स्लोगनों को आईना दिखाने वाली है।

यह तस्वीर अरवल जिले की हैं जो बड़ी ही तेजी से वायरल हो गई हैं। खास बात यह भी है कि यह तस्वीर भी उसी दिन (मंगलवार 10 मार्च) की है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण जिले में मौजूद थे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह नन्हें बच्चे हाथों में लोटा (पानी रखने वाला बर्तन) लिए कतार लगा कर शौच के लिए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह सभी बच्चे कुर्था के आवासीय स्कूल के छात्र हैं। हाल के दिनों में राजधानी पटना से सटे अरवल जिले का कुर्था इलाका शिक्षा का हब बनकर उभरा है, लिहाजा यहां के निजी स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन एड़ी-चोटी का जोर लगा कर करवा रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि यहां प्राइवेट स्कूल प्रशासन इन बच्चों को सुबह-शाम ऐसे ही खुले में शौच के लिए भेज देता है। इस इलाके में सुबह या शाम के वक्त इन बच्चों को हाथों में लोटा लिए ऐसे ही कतारों में जाते देखा जा सकता है।

एक गंभीर बात यह भी है कि यहां कई सारे स्कूल मुख्य सड़क पर ही स्थित हैं। लिहाजा बच्चों के साथ कोई हादसा ना हो जाए इसलिए शौच जाते वक्त इन्हें ऐसे ही कतार में जाने को कहा जाता है।

सवाल यह है कि फीस के नाम पर माता-पिता से मोटी रकम वसूलने वाले निजी स्कूलों में आखिर क्यों उनके बच्चों के शौच जाने के लिए एक उचित शौचालय तक का भी प्रबंध नहीं है? क्या बच्चों को ऐसी खतरनाक सड़कों पर यूं लेकर जाना हादसों को न्योता देना नहीं है? सबसे बड़ा सवाल यह कि इन तस्वीरें के सामने आने के बाद हमारे रहनुमाओं द्वारा देश को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात करना क्या एक छलावा नहीं लगता?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह ((मंगलवार 10 मार्च) के मौके पर कहा था कि ''पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज़्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। पीएम के कहने के मुताबिक, यहां प्रति एक सेकेंड में एक से भी ज्यादा और हर एक मिनट में 84.31 शौचालय का निर्माण हुआ है। हालांकि प्रधानमंत्री के यह आंकड़ें उसी वक्त सवालों के कटघरे में आ गए थे, जब विपक्षी नेताओं ने इन आंकड़ों पर सवाल खड़ें किये थे।

बहरहाल इतने सारे शौचालयों का निर्माण कहां हुआ है। यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन इन बच्चों की जो तस्वीर बिहार से आई है, वो इतना तो जरूर बता रही है कि नन्हें मासूमों का अपनी जान हथेली पर रखकर खुले में शौच के लिए जाना स्वस्छ भारत के सपने पर पानी जरूर फेर रहा है।

तेजस्‍वी यादव ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया

राष्ट्रीय जनता दल (आर जे डी) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए राज्य सरकार के एक साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया।

उन्होंने इसके जरिए नीतीश कुमार समेत बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी और अन्य आरजेडी नेताओं द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन वाली नीतीश सरकार के एक साल पूरा होने पर जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड को आरोप पत्र नाम दिया है।

साथ ही इसे नीतीश सरकार के खिलाफ जनता का आरोप पत्र नाम दिया गया है। इस रिपोर्ट कार्ड में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के कार्टून बने हुए हैं।

कवर पेज पर नीतीश कुमार रस्सी से बंधे हुए कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और उनके बगल में पीएम मोदी खड़े हुए हैं। मोदी के एक हाथ में तीर है तो दूसरे हाथ में नीतीश की कुर्सी की रस्सी है। रस्सी के एक छोर पर कमल का फूल बना हुआ है, जो पीएम मोदी के हाथ में है।

बिहार : नवादा में सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

रामनवमी के बाद बिहार के कई जिलों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की चिंगारी अब नवादा पहुंच गई है। शुक्रवार सुबह नवादा से हिंसक बवाल की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि नवादा बाईपास के पास एक धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ की गई। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने जमकर बवाल किया। इस दौरान कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई है।

बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। स्थिति को संभालने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

नवादा के डीएम ने बताया कि धार्मिक स्थल पर मूर्ति तोड़े जाने के बाद दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए थे, जिससे हिंसा भड़क उठी। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

बता दें कि रामनवमी के बाद से बिहार के भागलपुर, औरंगाबाद, समस्तीपुर, नालंदा और मुंगेर इलाके सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहे हैं। सभी जगह हालात तनावपूर्ण हैं। अब नवादा की हिंसा ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि नवादा से सांसद भाजपा के गिरिराज सिंह है। बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की शुरुआत बीते सोमवार को हुई थी। दरअसल बिहार के औरंगाबाद शहर के जामा मस्जिद इलाके से रामनवमी का जुलूस निकल रहा था। जुलूस के दौरान लोग हाथों में लाठी डंडे लिए डीजे पर नाच रहे थे। तभी कथित तौर पर जुलूस पर पथराव हुआ और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई दुकानों में आग लगा दी गई और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले छोड़कर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित किया।

औरंगाबाद की हिंसा समस्तीपुर, नालंदा होते हुए मुंगेर तक पहुंच गई। औरंगाबाद में जहां फायरिंग हुई, वहीं नालंदा में उपद्रवियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पुलिस प्रशासन ने सभी जगहों पर काबू पा लिया है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब नवादा में भी सांप्रदायिकता की आग फैल गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि कुछ लोग माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, मगर हम ऐसा नहीं होने देंगे। उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी साफ कहा कि प्रशासन के बताए रुट पर ही जुलूस और विसर्जन यात्राएं निकाली जाएं और भड़काऊ गाने ना बजाएं। लेकिन लोग सरकार की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं।

समस्‍तीपुर हिंसा: भाजपा के दो नेताओं सहित 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बिहार के नालंदा और समस्तीपुर जिले में पिछले दो दिनों के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प के मामलों में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं सहित 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर जिला के रोसडा बाजार में गत 27 मार्च को चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर दो समुदाय के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी में तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।

समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। अब तक 11 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। इसमें दो भाजपा के स्थानीय नेता हैं। पूछताछ के लिए थाना लाए गए लोगों का नाम नहीं बताया गया है। रोसडा बाजार में किसी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन करने को ले जा रहे प्रतिमा पर एक समुदाय के कुछ शरारती तत्वों द्वारा चप्पल फेंकने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने रोसडा बाजार स्थित एक समुदाय के धर्मस्थल मस्जिद पर पथराव किया तथा तीन मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

घटना की सूचना मिलने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां पहुंचे दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार और समस्तीपुर नगर इंस्पेक्टर चतुर्वेदी सुधीर कुमार पथराव की चपेट आकर जख्मी हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक और समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर हालात को काबू में किया।

बिहार: उपद्रवियों ने मस्जिद पर भगवा झंडे लहराए

बिहार के समस्‍तीपुर जिले में कुछ उपद्रवियों ने मस्जिद पर भगवा झंडे लहराए। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रोसड़ा कस्‍बे में कुछ शरारती तत्‍व जामा मस्जिद पर जुट गए और उसपर चढ़कर भगवा झंडे लगा दिए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक मस्जिद की मीनार पर चढ़कर भगवा झंडा लहराता दिख रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रशासन इस पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बना रहा। इस पूरी घटना को औरंगाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

रोसड़ा के गुदरी बाजार स्थित मस्जिद के पास से सोमवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को जा रही थी। तब किसी शरारती तत्व ने मूर्ति की ओर चप्‍पल फेंक दी। इसी के विरोध में मंगलवार सुबह सैकड़ों लोग मस्जिद के पास इकट्ठा होकर आरोपी की बलि देने की मांग करने लगे। आस-पास के इलाकों से भी लोग यहाँ इकट्ठा हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पड़ोसी जिलों से फोर्स का बंदोबस्‍त कर रही है क्‍योंकि हालात कभी भी बिगड़ने की आशंका है। स्कूलों में छुट्टियां दे दी गयी हैं।

जब इस संबंध में समस्‍तीपुर के एसपी दीपक रंजन से बात हुई तो उन्‍होंने बताया कि अब हालात सामान्‍य हैं। उन्‍होंने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह कुछ उपद्रवी तत्‍व शांति-व्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इकट्ठा हुए थे। उन्‍होंने कहा, ''मंगलवार सुबह एक खास समुदाय के लोग अशांति फैलाने के मकसद से यहां जमा हुए थे। जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन पहुंची और हालात को काबू में किया गया।''

दीपक ने बताया, ''किसी तरह की अफवाह पर ध्‍यान न दें। जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं हैं।'' उनके मुताबिक, जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्‍हें भगवा झंडे नहीं मिले, केवल तिरंगा लगा हुआ मिला।'' एसपी के अनुसार, इस मामले में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान 25 मार्च को दो समुदायों के बीच भारी झड़प हुई थी। इसी समय एक संप्रदाय के पत्‍थरबाजी करने के बाद दूसरे संप्रदाय के लोगों ने आग लगा दी थी। पुलिस के पहुंचने के बाद हालात काबू हुई। यहां करीब आधा दर्जन दुकानों को आग लगा दी गई। इसके बाद राज्‍य के कई हिस्‍सों से ऐसी ही खबरें आईं।

बिहार उपचुनाव रिजल्ट 2018 : आरजेडी ने जहानाबाद-अररिया किया फतह, भभुआ में बीजेपी जीती

बिहार के अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की गिनती अब खत्म हो गई है। विधानसभा की दोनों सीटों भभुआ और जहानाबाद के नतीजे आ चुके हैं।

जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सुदय यादव ने करीब 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, तो बीजेपी ने भभुआ सीट पर जीत हासिल की है। यहां से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडे ने जीत दर्ज की है।

वहीं, अररिया लोकसभा सीट पर भी राजद के सरफराज आलम ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को 61788 वोटों से पराजित कर दिया है।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान हुआ था। अररिया से राजद के सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद से राजद के विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव तथा भभुआ से भाजपा के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण चुनाव आयोग द्वारा गत नौ फरवरी को इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी।

समस्तीपुर में शादी समारोह में गोली चलने से युवक गंभीर रूप से जख्मी

बिहार में समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर के हकिमाबाद गांव में शुक्रवार देर रात शादी समारोह में गोली चलने से अभिषेक कुमार नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली उसके पेट में लगी है। स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर थी जिसके कारण उसका इलाज अभी पी एम सी एच में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।