दिल्ली / एन सी आर

खतीब खान ने छात्रों से एनएसयूआई पैनल के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की

दिल्ली प्रदेश युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव खतीब खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पैनल के चारों उम्मीदवारों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।

आज खतीब खान ने ओखला विधान सभा क्षेत्र में रहने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ मीटिंग की।

खतीब खान ने छात्रों से एनएसयूआई पैनल ( 9 , 3 , 4 , 2 ) के चारों उम्मीदवारों को वोट देने और सपोर्ट करने की अपील की ताकि एनएसयूआई का झण्डा दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहरा सके।

आईबीटीएन न्यूज़ लाइव के लिए जमाल अनवर मुन्ना की रिपोर्ट। 

मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल ने माफी माँगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (21 अगस्त) को मानहानि के एक मामले में माफी मांग ली है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में हरियाणा कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से माफी मांगी है।

दरअसल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। साथ ही एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की थी।

हालांकि आरोप लगाने के बाद कानूनी दिक्कतों का सामना कर रहे केजरीवाल ने खुद लिखित में भड़ाना से माफी मांग ली है।

इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने तर्क दिया कि उन्होंने अपने सहयोगी के बहकावे में आकर ये बयान दिए थे। सहयोगी के ही बहकावे में आकर कांग्रेस नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 जनवरी 2014 में पूर्व लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था।

तब केजरीवाल ने कहा था कि भड़ाना देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं। उस दौरान भड़ाना ने कहा था कि केजरीवाल के बयान से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को तुरंत नोटिस भेज कर अपने बयान के लिए माफ़ी माँगने को कहा था।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है। जेटली ने दिसंबर 2015 में अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढ़ा सहित छह आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मानहानि का केस किया था।

जेटली ने केजरीवाल के उस बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेटली पर आरोप लगाया था कि जेटली ने दिल्‍ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष के 13 साल के कार्यकाल में कई वित्‍तीय गड़बड़िया की थीं।

हालांकि बीते दिनों केस की सुनवाई के दौरान केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ दस करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

खबर के अनुसार, केस की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने जेटली को बदमाश कहकर संबोधित किया था।

केजरीवाल सरकार गिरानी होगी: खतीब खान

आज दिल्ली युवा कांग्रेस के सचिव खतीब खान ने ओखला विधान सभा के शाहीन बाग के सी ब्लॉक का दौरा किया। खतीब खान ने कहा कि शाहीन बाग के सी ब्लॉक के दौरे के दौरान टूटी हुई सड़क और सड़क पर नाली के गंदे भरे देखकर बहुत दुःख हुआ।

शाहीन बाग़ के लोगों का कहना है कि सी ब्लॉक की ये सड़क पिछले एक साल से ख़राब है। इस पर बरसात में पानी भरा रहता है जिस वजह से स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अक्सर पानी में गिर जाते हैं। लेकिन यहाँ के एमएलए को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

खतीब खान ने कहा, ''मैं दिल्ली सरकार से और ओखला के एमएलए साहब से कहना चाहता हूँ कि अगर 10 दिनों में ये सड़क ठीक नहीं करवाई गई तो शाहीन बाग़ सी ब्लॉक के लोग सीएम हाउस के बाहर धरना देंगे। आप सब से अपील है कि ये हम सबको आवाज़ उठानी होगी और केजरीवाल सरकार गिरानी होगी।'' 

दिल्ली युवा कांग्रेस ने दिल्ली में योगी के घर के बाहर दीया जला कर श्रद्धांजलि दी

गोरखपुर में बीजेपी सरकार की संवेदनहीनता के कारण 63 बच्चों की मौत हो गई। आज भारत माता भी रोई होगी।

दिल्ली युवा कांग्रेस ने दिल्ली में योगी के घर के बाहर मृत 63 बच्चों की याद में दीया जला कर श्रद्धांजलि दी जो दीपक (बच्चे) योगी सरकार की लापरवाही की वजह से बुझ गए।

इस विरोध में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव खतीब खान भी शामिल हुए।

राहुल गाँधी के कार पर हुए हमले के विरोध में पूरे भारत में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राहुल गाँधी के कार पर हुए हमले के विरोध में पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम किया। दिल्ली में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किये। दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव खतीब खान ने 'राहुल गाँधी जिन्दाबाद' के पोस्टर लहराते हुए राहुल गाँधी के समर्थन में नारे लगाए।

राहुल गांधी के काफिले पर शुक्रवार (4 अगस्त) को गुजरात में बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के धानेरा कस्बे में हमला हुआ था। राहुल जब धानेरा हेलीपैड जा रहे थे तो उनकी कार पर पथराव हुआ जिसमें खिड़कियों के शीशे टूट गए। राहुल गांधी वहां बाढ़ के बाद के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि गुजरात में राहुल गांधी के काफिले पर हमला किया गया है। उनकी कार पर पत्थरबाजी की गई है जिसमें कई एसपीजी जवान घायल भी हो गए हैं। राहुल गांधी के काफिल पर यह हमला शुक्रवार (4 अगस्त) गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले की यात्रा के दौरान हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्थरबाजी करने वालों ने काले झंडे भी दिखाए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस हमले के लिए सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

राहुल गांधी ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, ''नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे।''

वहीं सुरजेवाला ने और भी कई ट्वीट्स किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''बीजेपी के गुंडो ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर, लाल चौक इलाके में हमला किया। यह बहुत घिनौना और शर्मनाक है।''

सुरजेवाला ने आगे लिखा, ''पीएम सिर्फ हवाई दौरा करते हैं, सीएम को पहुंचने में 5 दिन लग जाते हैं और बीजेपी विपक्ष पर सिर्फ हमले करती है।''

कार के टूटे हुए शीशों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए सुरजेवाला आगे लिखते हैं, ''गुंडों के संगठित हमले में सिक्योरिटी स्टाफ घायल हो गया है और कार के शीशे टूट गए हैं। बीजेपी को समझना चाहिए कि सच को दबाया नहीं जा सकता।''

सुरजेवाला ने आगे आरोप लगाते हुए लिखा, ''हिंसा बीजेपी की संस्कृति बन चुकी है। कांग्रेस और राहुल जी हर हमले के बाद मजबूत होकर उभरेंगे और जनता की आवाज को दृढ़ता से उठाएंगे। बीजेपी के अंदर ''गोडसे'' की संस्कृति पनपती है।''

दिल्ली के उप राजपाल राज निवास पर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे सीआईटीयू

दिल्ली में पिछले एक महीने से रेहड़ी, पटरी, खोमचा व हॉकर्स वालों पर एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली पुलिस के द्वारा दमन और ज्यातियाँ की जा रही है। इन दमन और ज्यादतियों के खिलाफ 11 जुलाई, 2017 को समय 10:50 बजे सुबह से दिल्ली के उप राजपाल राज निवास पर धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा जिसका नेतृत्व दिल्ली प्रदेश रेहड़ी पटरी खोमचा हॉकर्स यूनियन और अन्य संगठन करेंगे।

इसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस करके की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली सीटू राज्य कमिटी के अध्यक्ष कामरेड शकील अहमद, महामंत्री कामरेड अनुराग सक्सेना, महामंत्री कामरेड जगदीश मनोचा और कामरेड सत्यवान राठी उपस्थित थे।

टाइटन की दुनिया, एक विशेष जादू शो

द वर्ल्ड ऑफ़ टाइटन, ए स्पेशल मैजिक शो रविवार (जून 11, 2017) 5 बजे से शाम 7 बजे दक्षिण साउथ एक्सटेंशन भाग -1 में स्थित वर्ल्ड ऑफ़ टाइटन स्टोर में आयोजित किया गया।

जादूगर सुशील जैस्वाल ने ग्राहकों के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए जादू शो पेश किया।

स्टोर मैनेजर अमित नाथ ने कहा, यह जादूगर सुशील द्वारा एक अच्छा प्रदर्शन था और ग्राहकों ने अपने बच्चों के साथ बहुत समय बिताया।

उन्होंने यह भी कहा, टाइटन वह जगह है जहां ग्राहक अपने नए अनुभवों के साथ खरीदारी का आनंद ले सकते हैं।

आयोजक टाइटन की कर्मचारी मिनी तिवारी ने कहा, जादूगर पिछले कई सालों से भारत में और बाहर के लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। यह टाइटन के सभी ग्राहकों के लिए और विशेष रूप से टाइटन इनसर्किल सदस्यों के लिए बिना किसी प्रवेश शुल्क के एक खुला शो था और टाइटन भविष्य में सभी गतिविधियों को जारी रखेगा।

एनडीटीवी पर सीबीआई का रेड, एडिटर्स गिल्ड ने गहरी चिंता जताई

एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणय रॉय के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से मंगलवार को सफाई दी गई है। सीबीआई की ओर से कहा गया कि यह बकाए (लोन) का मामला नहीं है बल्कि बैंक को नुकसान पहुंचाने का केस है।

प्रणय रॉय के ठिकानों पर सीबीआई रेड के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि हम प्रेस की आजादी का पूरा सम्मान करते हैं। चैनल और प्रमोटरों के खिलाफ लोन डिफाल्ट के कारण केस नहीं दर्ज किया है बल्कि मामला प्रमोटरों के 48 करोड़ रुपये के गलत लाभ से संबंधित है। प्रणय रॉय, राधिका राय, मैसर्स आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की मिलीभगत और आपराधिक साजिश के कारण आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान हुआ है। केस आईसीआईसीआई बैंक के एक शेयर होल्डर की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है।

सीबीआई ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि रेड सिर्फ न्यूज चैनल के प्रमोटरों के ठिकानों और दफ्तरों पर की गई है। सीबीआई छापेमारी एनडीटीवी के ऑफिस, मीडिया स्टूडियो और न्यूज रूम या मीडिया ऑपरेशंस से जुड़ी जगहों पर नहीं की गई है। हम प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं।

सीबीआई की ओर से कहा कि जांच-पड़ताल कानून की उचित प्रक्रिया के तहत और कोर्ट ऑफ लॉ के अधिकार क्षेत्र में की गई है। इससे पहले सोमवार को सीबीआई प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया था कि दिल्ली और देहरादून सहित चार स्थानों पर तलाशी की गई।

सीबीआई की ओर से की गई छापेमारी को लेकर एनडीटीवी ने बयान जारी किया था। चैनल ने कहा कि सीबीआई पुराने आरोपों के जरिए एनडीटीवी और इसके प्रमोटर्स को केवल परेशान कर रही है। एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।

इसमें कहा गया, हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।

सीबीआई रेड को लेकर एडिटर्स गिल्ड ने भी गहरी चिंता जताई थी। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एनडीटीवी के दफ्तरों और उसके प्रमोटर्स पर की गई छापेमारी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा था कि पुलिस और अन्य एजेंसियों की मीडिया ऑफिस में एंट्री बहुत ही गंभीर मामला है।

एडिटर्स गिल्ड का मानना है कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान कानून से ऊपर नहीं है, लेकिन मीडिया का मुंह बंद करने के प्रयास की भी निंदा करता है और सीबीआई से नियत कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करने तथा यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता है कि न्यूज ऑपरेशंस के स्वतंत्र संचालन में किसी भी तरह का हस्तक्षेप न हो।